उज्जैन (ujjain ) । शादियों के मौसम में मैरिज गार्डन (Marriage Garden) की डिमांड इतनी बढ़ जाती है कि लोगों को मनपसंद स्थान पर विवाह करने के लिए जगह नहीं मिलती है लेकिन बेमौसम बारिश (Unseasonal Rain) के कारण मैरिज गार्डन की डिमांड काफी कम हो गई है. जिन लोगों ने मैरिज गार्डन बुक किए हैं. अब अपनी बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं.
उज्जैन संभाग में छोटे-बड बड़े मैरिज गार्डन की संख्या 500 से ज्यादा है यहां पर मांगलिक कार्यों को लेकर लोग एकत्रित होते हैं. मैरिज गार्डन की डिमांड बारिश के मौसम को छोड़कर सभी ऋतु में रहती है. गर्मी के दिनों में मैरिज गार्डन पूरी तरह बुक रहते हैं लेकिन बेमौसम बारिश के कारण मैरिज गार्डन लोगों के लिए नापसंद साबित हो रहे हैं. मैरिज गार्डन संचालक अमित सिंह के मुताबिक बेमौसम बारिश की वजह से गार्डन में मांगलिक कार्यों को करवाना कठिन साबित हो रहा है, इसलिए कई लोग मैरिज गार्डन की बुकिंग कैंसिल करवा कर धर्मशाला की ओर रुख कर रहे हैं.
मौसम की मार का व्यापार पर बुरा असर
बारिश की वजह से बाजार में भी मंदी छा गई है. कंस्ट्रक्शन से लेकर अन्य कार्यों पर भी काफी प्रभाव पड़ा है. मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से अधिकांश में बारिश हुई है. अभी भी मौसम विभाग बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है. ऐसी स्थिति में व्यापारियों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. व्यापारी रितेश हरभजनका के मुताबिक बारिश के दिनों में व्यापार मंदा रहता है. गर्मी में बारिश से व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है. बता दें कि मध्य प्रदेश में 84 साल बाद मौसम की यह स्थिति देखी जा रही है जब मई में बेमौसम बारिश हो रही है. मौसम विशेषज्ञ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक बेमौसम बारिश की वजह से आने वाले मानसून के दिन भी आगे बढ़ सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved