मैनचेस्टर। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का मानना है कि गेंदबाजी में एक और निराशाजनक प्रदर्शन के साथ उनकी टीम में भाग्य का अभाव था, जिसके चलते पाकिस्तान के खिलाफ वह पहले टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में पिछड़ रहे हैं।
इंग्लैंड ने टेस्ट के दोनों दिन सुबह के सत्रों में शानदार गेंदबाजी की, लेकिन लंच के बाद प्रत्येक मौके पर उनकी लाइन और लेंथ खराब रही, जिसके चलते पाकिस्तान पहली पारी में 326 रन बनाने में सफल रहा।
जबकि, पाकिस्तान अपनी गेंदबाजी के समय शानदार रहा और वह दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 92 रनों पर इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में सफल रहा। शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अब्बास और नसीम शाह लगातार तगड़ी गति के साथ गेंदबाजी करते रहे।
आर्चर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि कुछ हमारे रास्ते चला, आज हमने जो भी गेंदें फेंकी उनमें से बहुत सी गेंदें बल्ले से बिना छुए गई या किनारों को छूती गईं (जो कि फील्डरों तक नहीं पहुंची )। पाकिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी की और लंच के बाद थोड़ा दबाव बनाया।”
उन्होंने कहा, “यह हर दिन नहीं है कि आप 90 मील प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करेंगे। कोई एक रोबोट नहीं है। यह विकेट वास्तव में ऐसा नहीं है जहां आप अपनी पीठ को मोड़ने की कोशिश करेंगे। आपने देखा कि अब यह दूसरे दिन पर घूम रहा है।” (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved