• img-fluid

    इंदौर में पिछड़ा मानसून, गर्मी और उमस में इजाफा

  • July 01, 2021


    किसानों को दी दवाइयों के छिडक़ाव की सलाह
    इंदौर।  मानसून (Monsoon) पूर्व की बारिश (rain)  तो इंदौर में आंधी-तूफान के साथ अच्छी हुई और पूर्वी क्षेत्र (eastern region) में 8 इंच से ज्यादा पानी गिरा, लेकिन पश्चिमी क्षेत्र में 3 से 4 इंच बारिश ही अभी तक दर्ज की गई। बीते हफ्तेभर से तो मानसून (Monsoon) लापता ही है, जिसके चलते इंदौर मानसूनी बारिश (rain)  की दृष्टि से फिलहाल पिछड़ गया। गत वर्ष इससे दो गुनी बारिश अभी तक हो गई थी। मानसून के आगे बढऩे के चलते गर्मी और उमस में भी इजाफा हो गया। दिन और रात का जो तापमान घट गया था वह फिर बढऩे लगा है। कल दिन का अधिकतम तापमान 33.9 दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था, तो रात का न्यूनतम तापमान 24.4, सामान्य से 1 डिग्री अधिक दर्ज हुआ।


    देश के कई हिस्सों में तो मानसूनी बारिश (rain) जारी है, लेकिन इंदौर में मानसून (Monsoon) पिछड़ गया। हालांकि शुरुआत अच्छी हुई थी और मानसून (Monsoon) पूर्व की तेज झड़ी तीन-चार बार लगी आंधी-तूफान के साथ हुई इस बारिश (rain)  ने हालांकि कई पेड़ उखाड़े, बिजली के ट्रांसफार्मर भी खराब हुए और घंटों बत्ती भी गुल रही, लेकिन मौसम विभाग (meteorological department) का कहना है कि अब जुलाई के महीने में अच्छी बारिश होगी। जून का आखरी हफ्ता तो बिना बारिश के ही गुजर गया। वैसे भी 15 जून के बाद मानसून के आने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने बताई थी और इस बार भी नौतपा में मानसून पूर्व की बारिश हो गई थी। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर (Arabian Sea) में फिलहाल कोई मानसूनी हलचल नहीं है, जिसके चलते अभी अगले एक-दो दिनों में तेज बारिश (rain)  की संभावना कम ही है। अभी तक मौसम विभाग (meteorological department) के मुताबिक इंदौर में 75.9 मिमी यानी 3 इंच बारिश दर्ज की गई है। हालांकि यह बारिश पश्चिमी क्षेत्र में हुई है और इससे तीन गुना ज्यादा बारिश पूर्वी क्षेत्र में 9 से 10 इंच तक हो चुकी है। बारिश ना होने के चलते गर्मी और उमस में इजाफा हो गया है। जब 8-10 इंच बारिश एक-दो हिस्सों में नहीं होगी, तब तक गर्मी और उमस से निजात नहीं मिलेगी। मानसून (Monsoon) पूर्व की बारिश के दौरान अवश्य दिन और रात के तापमान में कमी आ गई थी और सामान्य से 4 से 5 डिग्री तक तापमान घटा और तात्कालिक रूप से गर्मी और उमस से राहत भी मिली। मगर अब फिर बारिश (rain)  गायब होने के चलते दिन में तेज धूप और रात में उमस सताने लगी है। रात और दिन का तापमान भी सामान्य से 1-1 डिग्री अधिक दर्ज हुआ है। अब झमाझम बारिश (rain)  का इंतजार इंदौरियों को है।

    Share:

    हर महीने काटा जा रहा सफाईकर्मियों का 500 से हजार रुपए तक वेतन

    Thu Jul 1 , 2021
    कोरोनाकाल में मिलना था ईनाम, लेकिन वेतन ही नहीं दे रहे हैं पूरा इन्दौर। कोरोना काल (Corona Period) में अपनी जान जोखिम में डालकर शहर में सफाई करने वाले सफाईकर्मियों (Santation Workers) को पुरस्कार(Award) देने के बजाय उनके वेतन में कटौती (Salary Cut) की जा रही है। एक-एक सफाईकर्मी के वेतन (Sanitation Workers Salay) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved