img-fluid

निजी क्षेत्रों में भी पिछड़े वर्ग को मिले आरक्षण: विभा पटेल

May 16, 2023

भोपाल। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल ने कहा कि जब देश में वन्य प्राणियों, पशुओं, पेड़ों आदि की गिनती हो सकती है तो मोदी सरकार जातीय जनगणना से क्यों घबरा रही है..? उसे पिछड़ों, दलित और आदिवासियों समेत छोटी उप जातियों से इतनी घृणा क्यों है कि वह जातीय जनगणना की मांग को स्वीकार ही नहीं कर रही है। जातीय जनगणना नहीं होने से देश और प्रदेश में कौन सी जाति पिछड़ेपन से घिरी है, यह अज्ञात है। अब तक निजी क्षेत्र में ओबीसी, एससी-एसटी को आरक्षण देने की भी घोषणा नहीं करना डबल इंजन की सरकार कपट पूर्ण नीति को प्रदर्शित करता है। श्रीमती विभा पटेल ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया था। लेकिन उसे शिवराज सिंह चौहान सरकार ने कानूनी पेचीदगियों में उलझ जाने दिया। कोर्ट में सही तरीके से सामाजिक, वैधानिक आधार पर पक्ष नहीं रखा। इससे प्रतीत होता है कि शिवराज सिंह चौहान सरकार नहीं चाहती कि पिछड़े वर्ग को उसका वाजिब हक मिले।

Share:

प्रदेश में 17 से 1 जून तक होंगे लाड़ली लक्ष्मी सम्मेलन

Tue May 16 , 2023
मुख्यमंत्री ने कहा आनंद और उत्सव के वातावरण में हो आयोजन भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 17 मई से 1 जून तक भोपाल सहित विभिन्न जिलों में होने वाले लाड़ली बहना सम्मेलन और गौरव दिवस की तैयारियों को बेहतर रूप में पूरा किया जाए। कार्यक्रम स्थल पर बहनों और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved