भोपाल। मध्यप्रदेश को सड़कों के नेटवर्क की बड़ी सौगात मिली है, चंबल एक्सप्रेस वे जैसी परियोजना को मंजूरी मिली है, जिनसे न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पिछड़े क्षेत्रों और उद्योगों का विकास होगा तथा रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कही।
शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 1361 किमी लंबी सड़कों व अन्य निर्माण कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास से मध्यप्रदेश में सड़कों का नेटवर्क और विस्तृत होगा और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों को बल मिलेगा। शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने उन निर्माण कार्यों को भी मंजूरी दे दी है, जिनके लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रदेश के जनप्रतिनिधि लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। शर्मा ने कहा कि गडकरी ने खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में 2051 करोड़ लागत वाली दो परियोजनाओं का लोकार्पण किया है, तथा तीन नए कामों का शिलान्यास किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved