मुंबई । भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता (Senior Leader of BJP) पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) ने शुक्रवार को कहा कि पीठ में छुरा घोंपना और विश्वासघात करना (Backstabbing and Betrayal) मेरे खून में नहीं है (Are Not in My Blood) । वह पार्टी नहीं छोड़ रही हैं (She is Not Leaving the Party) । मुंडे ने दावा किया कि उनका राजनीतिक करियर समाप्त करने की साजिश रची जा रही है।
दिवंगत केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले चार वर्षों से समय-समय पर अफवाहें फैलती रही हैं कि वह भाजपा से असंतुष्ट हैं और किसी अन्य पार्टी में शामिल होने की योजना बना रही हैं। इस तरह की नवीनतम ‘खबरों’ में एक टीवी चैनल द्वारा यह बताया गया कि वह जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगी, जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने गुरुवार को कहा कि अगर उन्होंने ऐसा फैसला किया तो उनका ‘स्वागत’ किया जाएगा।
मुंडे ने कहा, “यह बकवास है। मैंने कभी भी भाजपा के प्रति कोई तथाकथित ‘नाखुशी’ व्यक्त नहीं की है, न ही किसी पद की मांग की है या कहा है कि मैं किसी पार्टी में जाऊंगी… फिर भी समय-समय पर ऐसी शरारतपूर्ण खबरें मीडिया में फैलाई जा रही हैं। यह स्पष्ट रूप से मेरे राजनीतिक करियर को खत्म करने की साजिश है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपने जीवन में कभी भी सोनिया गांधी या राहुल गांधी जैसे कांग्रेस नेताओं को नहीं देखा है या उनसे मुलाकात नहीं की है। उन्होंने इस मामले में संबंधित टीवी चैनल पर मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दी।
मुंडे ने दोहराया कि वह पिछले दो दशकों से भाजपा के साथ हैं और उसके साथ काम करना जारी रखेंगी, क्योंकि “पीठ में छुरा घोंपना और विश्वासघात मेरे खून में नहीं है”, साथ ही उन्होंने अटकलों के मौजूदा दौर से निपटने के लिए दो महीने के ‘ब्रेक’ की घोषणा की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved