img-fluid

हरियाणा में यमुना में बेसिलेरी का पानी बहता है… यमुना सफाई पर केजरीवाल के विधायक का तंज

  • March 26, 2025

    डेस्क: यमुना की सफाई दिल्ली चुनाव में एक अहम मुद्दा रहा. इस मुद्दे पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को खूब घेर. BJP के चुनाव संकल्प पत्र में भी यमुना को स्वच्छ करने का संकल्प था. बजट में भी इसे लेकर बड़ी घोषणा की गई है. यमुना में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण नालों व सीवर का पानी गिरना है. इसके समाधान के लिए 40 विकेंद्रीकृत सीवेज उपचार संयंत्रों (DSTP) बनाने और चालू सीवेज उपचार संयंत्रों (STP) के उन्नयन की घोषणा की गई है. इस बीच आज दिल्ली विधानसभा में AAP विधायक अनिल जैन ने यमुना सफाई को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की.


    आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल झा ने विधानसभा में कहा, ‘यहां सवाल उठ रहे थे कि यमुना बहुत गंदगी हो गई है. ऐसा लगता है कि हरियाणा में यमुना में बेसिलेरी का पानी बहता है और यूपी में जाते ही फिर से यमुना के पानी में ऑक्सीजन बढ़ जाता है. अब तो इनके पास छह इंजन की सरकार है, केंद्र में हैं दिल्ली सरकार में हैं, DDA, दिल्ली पुलिस, NDMC सब में ये ही हैं और अब MCD में भी कोशिश कर रहे हैं. और ये कहते हैं कि दिल्ली के गड्ढे नहीं भरे जा रहे. पंद्रह साल ये एमसीडी में रहे फिर क्यों नहीं भरे गड्ढे.’

    Share:

    दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, हर साल नहीं बदलेगी स्कूलों की ड्रेस; एक ही दुकान से किताबें खरीदने का दबाव नहीं

    Wed Mar 26 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने अभिभावकों और बच्चों के हित में बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने निजी स्कूलों की किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने की बाध्यता खत्म कर दी है. सरकार ने इसका आदेश जारी कर दिया है. जिसके बाद अभिभावकों को किसी विशेष दुकान या विक्रेता से किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए मजबूर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved