img-fluid

अभिषेक संग अनबन की खबरों के बीच स्क्रीन पर नहीं दिखा ‘बच्चन’ सरनेम

November 28, 2024

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। ऐश्वर्या ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग का दम दिखाया है। वो हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। बीते कुछ दिनों एक्ट्रेस अपने पति यानी अभिषेक बच्चन संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दोनों के रिश्तों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाती हैं। हालांकि, कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन ने उठ रहे इन सवालों की निंदा की। लेकिन कपल ने अभी भी इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है। वहीं, अब इस रिश्ते में चल रही अनबन के बीच एक बार फिर से इस मामले को दोबारा हवा मिली है। आइए जानते हैं ऐसा क्या हुआ?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 👸 Aishwarya Rai Bachchan (@aishwaryarai_only)




स्क्रीन पर नहीं दिखा ‘बच्चन’ सरनेम
दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में दुबई के एक इवेंट ‘ग्लोबल वूमेन फोरम 2024’ में शामिल हुईं। इसी इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस दौरान वो अपने लुक को लेकर खूब चर्चा में रहीं। ऐसे में जब वो स्टेज पर पहुंची तो उनके पीछे स्क्रीन पर उनका नाम आया, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए। उनके नाम यानी ऐश्वर्या राय के आगे ‘बच्चन’ सरनेम मिस था। बस फिर क्या नेटिजन्स ने फिर से उनके रिश्ते में अनबन को लेकर कमेंट्स करना और फिर से उन अटकलें लगना शुरू हो गई हैं। कई यूजर्स ने कहा कि ये गलती से हुआ है या फिर सच में कोई और बात है।

लुक से फिर जीता दिल
ऐश्वर्या राय बच्चन हर बार अपने लुक से फैंस को इंप्रेस करती हैं। इस बार भी दुबई के इवेंट में ऐसा ही देखने को मिला। ‘ग्लोबल वूमेन फोरम 2024’ के इवेंट में ऐश्वर्या हमेशा की तरह ही स्टेज पर छा गईं। इवेंट में ऐश्वर्या ने डार्क ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में एक ट्रेल था। वहीं, इसके साथ उन्होंने कढ़ाई वाली जैकेट पहनी थी, जो उनके ड्रेस को और भी खूबसूरत बना रहा था। एक्ट्रेस ने अपने लुक को बोल्ड आई मेकअप और हल्के रंग की लिपस्टिक के साथ कम्पीट किया।

Share:

सदैव मुख्यमंत्री… मुंबई में देवेंद्र फडणवीस के आवास के बाहर लगे पोस्टर

Thu Nov 28 , 2024
मुंबई: मुंबई (Mumbai) में देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के सरकारी आवास (Government House) ‘सागर’ बंगले के बाहर कुछ पोस्टर (Posters) और बैनर लगाए गए हैं. पोस्टर में लिखा हआ है कि ‘फडणवीस को महाराष्ट्र का स्थायी मुख्यमंत्री’ घोषित किया जाए. इस बैनर को भजपा कार्यकर्ताओं (BJP Workers) ने लगाया है. बैनर में फडणवीस को शपथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved