मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। ऐश्वर्या ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग का दम दिखाया है। वो हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। बीते कुछ दिनों एक्ट्रेस अपने पति यानी अभिषेक बच्चन संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दोनों के रिश्तों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाती हैं। हालांकि, कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन ने उठ रहे इन सवालों की निंदा की। लेकिन कपल ने अभी भी इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है। वहीं, अब इस रिश्ते में चल रही अनबन के बीच एक बार फिर से इस मामले को दोबारा हवा मिली है। आइए जानते हैं ऐसा क्या हुआ?
View this post on Instagram
लुक से फिर जीता दिल
ऐश्वर्या राय बच्चन हर बार अपने लुक से फैंस को इंप्रेस करती हैं। इस बार भी दुबई के इवेंट में ऐसा ही देखने को मिला। ‘ग्लोबल वूमेन फोरम 2024’ के इवेंट में ऐश्वर्या हमेशा की तरह ही स्टेज पर छा गईं। इवेंट में ऐश्वर्या ने डार्क ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में एक ट्रेल था। वहीं, इसके साथ उन्होंने कढ़ाई वाली जैकेट पहनी थी, जो उनके ड्रेस को और भी खूबसूरत बना रहा था। एक्ट्रेस ने अपने लुक को बोल्ड आई मेकअप और हल्के रंग की लिपस्टिक के साथ कम्पीट किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved