अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) का पहला गाना ‘मार खाएगा’ गुरुवार को मेकर्स ने जारी कर दिया है। इस गाने को फिल्म में अक्षय कुमार का इंट्रोडक्शन सांग भी कहा जा सकता है। गाने में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के डांस मूव्स के साथ -साथ एक्शन सीन भी हैं। रैप अंदाज के इस गाने का संगीत विक्रम मोंट्रोस (Vikram Montrose) ने तैयार किया है, जबकि फरहाद भिवंडीवाला, विक्रम और अजीम दयानी ने बोल लिखे हैं। गाने को विक्रम और फरहाद ने आवाज दी है।वहीं इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। फिल्म के इस गाने को अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
यह गाना अपनी रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है। गौरतलब है कि बच्चन पांडे में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन, जैकलीन फर्नाडीज और अरशद वारसी भी लीड रोल में हैं। बच्चन पांडे’ एक गैंगस्टर ड्रामा बेस्ड कॉमेडी एक्शन फिल्म है। फिल्म में अक्षय टाइटल रोल में हैं। वहीं फिल्म में कृति सेनन मायरा नाम की फिल्म निर्देशिका और अरशद वारसी को एक स्ट्रगलिंग एक्टर के रूप में दिखाया जायेगा। जबकि जैकलीन बच्चन पांडे की प्रेमिका के किरदार में नजर आएंगी।फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को साजिद नाडियावाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। बच्चन पांडे इसी साल 18 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved