• img-fluid

    Baby Boy Names: इस नाम पर करें बेटे का नामकरण, बच्चा होगा तेज

  • June 03, 2024

    मुंबई (Mumbai)। हिंदू महीने में जेठ का महीना भगवान हनुमान (Lord Hanuman) को समर्पित होता है। हर मंगलवार भगवान हनुमान की खास पूजा की जाती है। अगर घर में बेटे ने ज्येष्ठ महीने में जन्म लिया है तो उसे भगवान हनुमान के ये नाम दे सकते हैं। हर नाम का अर्थ बेहद खास है और उसका असर बच्चे की पर्सनैलिटी पर भी दिखेगा।



    ऐराज
    हवा के रूप में जन्मा, स्पीड, जिसका कनेक्शन फोर्स के साथ हो।

    गजानंद
    हनुमान का एक नाम, गौरी का बेटा, दैवीय माता के साथ डिवाइन कनेक्शन

    गुनसागर
    ज्ञान का सागर, पॉजिटिव एनर्जी से भरा व्यक्तित्व। भगवान हनुमान का एक नाम जिसका अर्थ है गुणों की खान।

    हनु
    जिसकी ठोढ़ी मजबूत हो, चुनौतियों का सामना करने वाला।

    हेत्विक
    बुद्धिमान और दिमागवाला, जो निर्णय लेने की क्षमता रखता हो।

    जानीसुत
    जाना का बेटा, दैवीय शक्तियों वाला, ईमानदार, माता से जिसका खास कनेक्शन हो।

    ज्यानशु
    चमकीता, जिसके आसपास चमकता तेज हो, एनर्जी से भरा हुआ। भगवान हनुमान का एक नाम।

    कालनाभा
    काले रंग का जिसका शरीर हो, फिजिकल फीचर बिल्कुल यूनिक हो।

    कुचित
    भगवान हनुमान का एक नाम,

    मानवीश
    भगवान हनुमान का एक नाम, ताकत और समर्पण से दैवीय कनेक्शन।

    महाधुता
    महान, चमकीला, जिसके पास अलग क्वालिटी हो।

    निर्वय
    डर से दूर, साहस का प्रतीक

    नीया
    जिसके पास गुणों का भंडार हो, भगवान हनुमान का एक नाम।

    प्रागन्या
    बुद्धिमान और ज्ञानी, जिसके बाद बुद्धिमत्ता का भंडार हो।

    अभान
    सूर्य की तरह तेज, ब्रिलियंट और चमकीला, अभान नाम का अर्थ पॉजिटिविटी से भरा हुआ है।

    अंजाया
    ताकतवर और चुनौतियों का सामना करने वाला। भगवान हनुमान का ये नाम बेहद यूनिक और खास है। जिसे आप बेटे के लिए रख सकते हैं।

    अभ्यराम
    भगवान राम की तरह निडर, साहसी, ताकतवर

    आशू
    तेज तर्रार, निर्णय लेने में माहिर और जिसे हर काम को करने में महारत हासिल हो।

    अभ्यंत
    निडर, साहसी, बहादुर, चुनौतियों का सामना करने वाला

    अधिलेश
    सुप्रीम रूलर, जिसे ज्यादा चीजों का ज्ञान हो

    अजेश
    अजेश बिल्कुल यूनिक नाम है। घर में बच्चे को ये भगवान हनुमान का ये नाम दें। जिसका अर्थ है डिवाइन कनेक्शन।

    आंजनेय
    माता अंजनी का पुत्र भगवान हनुमान

    अमित विक्रम
    जिसका साहस का कोई अंत ना हो।

    अनिज
    लॉर्ड हनुमान का एक नाम। जिसका भाग्य से सीधा संबंध हो।

    धीरा
    बहादुर, जो बहादुरी दिखाता हो, ताकतवर, शांत

    Share:

    रूस के हमलों के बाद यूक्रेन में बिजली गुल, ड्रोन और मिसाइल से कहर बरपा रही पुतिन की सेना

    Mon Jun 3 , 2024
    कीव: रूस (Russia) के बुनियादी ऊर्जा (energy) ढांचे पर बड़े पैमाने पर हमले किए जाने और पूर्वी दोनेत्स्क (donetsk) प्रांत में बढ़त हासिल करने का दावा किए जाने के एक दिन बाद रविवार को यूक्रेन (Ukraine) ने देश के अधिकांश हिस्सों में आपातकालीन बिजली (Electricity) कटौती लागू कर दी। शनिवार को ऊर्जा संयंत्रों को लक्ष्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved