• img-fluid

    बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पोस्ट को किया edit, दूसरी पार्टी में हो सकते हैं शामिल!

  • August 01, 2021

    नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) सोशल मीडिया में एक काफी बड़ा और भावुक पोस्ट करके राजनीति से संन्यास (retirement from politics) लेने का ऐलान किया. उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी साफ किया कि वह एक पार्टी के साथ थे और रहेंगे लेकिन अब इस बात की चर्चा छिड़ गई है कि क्या वह किसी और पार्टी को ज्वाइन (join another party) करने वाले हैं. ऐसे कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि संन्यास (Babul Supriyo Quit Politics) के ऐलान के एक घंटे बाद ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट को एडिट किया है और उससे बीजेपी के साथ निष्ठा से जुड़े रहने वाले भाग को हटा दिया है.


    राजनीति से संन्यास के बाद उन्होंने सांसद पद से भी इस्तीफा दे दिया था. आसनसोल से सांसद ने अपने फेसबुक में पहली पोस्ट शनिवार शाम करीब 4:30 मिनट पर डाली थी. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि मैं किसी दूसरी पार्टी में नहीं जा रहा हूं. उन्होंने साफ लिखा था कि न तो टीएमसी, कांग्रेस और न ही सीपीएम किसी भी पार्टी में नहीं. मैं साफ कर देता हूं कि मुझे किसी भी पार्टी का किसी भी तरह से कोई फोन नहीं आया. मैं एक टीम का खिलाड़ी हूं और हमेशा एक ही टीम का समर्थन किया है.

    पोस्ट से ये हिस्सा हुआ गायब
    अब उन्होंने अपने शाम वाले पोस्ट को एडिट कर दिया है. अब जो पोस्ट सोशल मीडिया में है उसमें से वह हिस्सा पूरी तरह से गायब है जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं किसी भी पार्टी कांग्रेस, टीएमसी सीपीएम या किसी और दूसरी पार्टी में नहीं जा रहा. अब राजनीतिक गलियारे में तेजी से कयास लगने शुरू हो गए हैं कि क्या सुप्रियो किसी और पार्टी में जाने वाले हैं.

    गौरतलब है कि दो बार के सासंद रहे बाबुल सुप्रियो उन 12 मंत्रियों में शामिल थे जिन्हें नरेंद्र मोदी कैबिनेट के विस्तार में 7 जुलाई को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में उनके पोस्ट को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह राजनीति से संन्यास ले सकते हैं. फिलहाल अभी तक यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर किन कारणों की वजह से उन्होंने राजनीति छोड़ी और अब उनके पोस्ट को एडिट करने का क्या मतलब है.

    Share:

    आज मनाया जा रहा है friendship day, जानिए क्या है इसका इतिहास

    Sun Aug 1 , 2021
    नई दिल्ली। दोस्ती का रिश्ता बेहद खूबसूरत रिश्ता होता है. ये रिश्ता हर जाती धर्म से परे होता है. दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है जिसे बिना किसी शर्त के दिल से निभाया जा सकता है. दुनियाभर में हर साल अगस्त के पहले रविवार (first sunday of august) को फ्रेंडशिप डे (friendship day) मनाया जाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved