आज राजेश खन्ना की पुण्यतिथि
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार राजेश खन्ना की आज पुण्यतिथि है। इस इंडस्ट्री में कई बड़े-बड़े स्टार हुए लेकिन उन्हें अपने दौर में जैसी ख्याति मिली वैसी पहले किसी और को नहीं मिली थी। हसमुख चेहरा, लुभावनी मुस्कान और चंचल शरारतें वाले इस हीरो की लड़कियां जबरदस्त दीवानी थी।
राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर के दौरान काफी लंबे समय तक स्टारडम के सुनहरे दौर को देखा। वे बॉलीवुड के इकलौते अभिनेता हैं जिन्होंने लगातार कई सुपरहिट फिल्में दी थी। उनका यह रिकॉर्ड बरकरार है. एक के बाद एक उनकी कई फिल्में सिल्वर जुबली साबित हुई थी। राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर (पंजाब) में हुआ था। इंडस्ट्री में आने से पहले राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था। बाद में उन्होंने अपना नाम बदल लिया।राजेश खन्ना स्कूल और कॉलेज जमाने से ही एक्टिंग करना चाहते थे। उन्हें उनके एक नजदीकी रिश्तेदार ने गोद लिया था और बहुत ही लाड़-प्यार से उन्हें पाला गया।फिल्म में काम पाने के लिए राजेश निर्माताओं के दफ्तर के चक्कर लगाते थे। राजेश खन्ना की बॉलीबुड में एंट्री टैलेंट हंट के जरिए हुई थी 1966 में आई फिल्म ‘आखिरी खतÓ से काका ने बॉालीवुड में कदम रखा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved