नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि बाबू जगजीवन राम (Babu Jagjivan Ram) ने राष्ट्र की सेवा में (In the service of the Nation) अपना पूरा जीवन खपा दिया (Spent his Entire Life) । देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की ।
पीएम मोदी ने कहा कि बाबू जगजीवन राम ने अपना पूरा जीवन गरीबों के लिए सपर्पित कर दिया । पीएम मोदी ने कहा कि वह दो चीजें चाहते थे- एक मजबूत भारत और दूसरा लोकतांत्रिक भारत। जब हमने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया तब वह देश के रक्षा मंत्री थे। वह आपातकाल के खिलाफ आवाज उठाने वाले पहले कांग्रेसी नेता थे। जब लोग तत्कालीन प्रधानमंत्री से डरे हुए थे तब बाबूजी ने कहा था कि लोग इस संघर्ष के परिणामों से बिल्कुल न डरे।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। वंचितों और पीड़ितों के अधिकार के लिए उनका आजीवन संघर्ष सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट में लिखा, “प्रख्यात स्वाधीनता संग्राम सेनानी, सामाजिक न्याय के पुरोधा, पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। शोषितों-वंचितों के हितों के संरक्षण व संवर्धन के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया। जन-जन के लिए वे सदैव प्रेरणा-पुंज रहेंगे।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved