नई दिल्ली: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से एक दो नहीं, बल्कि पूरे 57 मुस्लिम देशों को मिर्ची लगी है. भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से मुस्लिम देशों के संगठन ‘इस्लामिक सहयोग संगठन’ भड़क उठा है और सार्वजनिक बयान जारी कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की निंदा की है. आईओसी यानी इस्लामिक सहयोग संगठन ने अयोध्या राम मंदिर समारोह पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अयोध्या में पहले से ध्वस्त बाबरी मस्जिद के स्थान पर ‘राम मंदिर’ के निर्माण और उद्घाटन की निंदा करते हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है.
इस्लामिक सहयोग संगठन के महासचिव ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और उद्घाटन पर गंभीर चिंता व्यक्त की. आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘इस्लामिक सहयोग संगठन के महासचिव ने अयोध्या में पहले से बनी बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर हाल में बनी राम मंदिर के निर्माण और उद्घाटन पर चिंता व्यक्त की. अपने पिछले सत्रों में विदेश मंत्रियों की परिषद द्वारा व्यक्त ओआईसी की स्थिति के अनुरूप जनरल सचिवालय इन कार्यों की निंदा करता है. इसका लक्ष्य बाबरी मस्जिद जैसे इस्लामिक स्थलों को नष्ट करना है, जो पांच शताब्दियों से उस जगह पर बाबरी मस्जिद के रूप में खड़ी थी.’
भारत विरोधी रहा है यह संगठन
यहां बताना जरूरी है कि यह इस्लामिक सहयोग संगठन वही है, जो बार-बार कश्मीर मसले पर पाकिस्तान का साथ देता रहा है और कई बार भारत के खिलाफ बयान जारी कर चुका है. पाकिस्तान इसका सक्रिय सदस्य है. पाकिस्तान शुरू से ही ओआईसी के मंच को कश्मीर मुद्दे के लिए इस्तेमाल करता रहा है और उसने कश्मीर में धारा 370 खत्म करने के खिलाफ प्रस्ताव भी पारित कराया था.
सोमवार को पीएम मोदी ने किया था मंदिर का उद्घाटन
बता दें कि सोमवार यानी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया और दिव्य गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सोमवार को रामलला का पट आम लोगों के लिए खुल गया. पहले दिन यानी मंगलवार को करीब 5 लाख से अधिक रामभक्तों ने रामलला का दर्शन किया. हालांकि, रामभक्तों की भीड़ की वजह से सुरक्षाकर्मियों को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा. आज यानी बुधवार को भी राम मंदिर परिसर में रामभक्तों की भारी भीड़ है. हालांकि, रामभक्तों की भीड़ को देखते हुए रामलला के दर्शन का समय रात दस बजे तक बढ़ा दिया गया है.
क्या है यह आईओसी
आईओसी यानी इस्लामिक सहयोग संगठन मुस्लिम देशों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक संगठन है. मुस्लिम दुनिया के देशों की संयुक्त आवाज माने जाने वाले इस संगठन का मकसद अंतरराष्ट्रीय शांति और सद्भाव को कायम रखते हुए मुस्लिम दुनिया के हितों की रक्षा करना है. मुस्लिम देशों के इस संगठन की स्थापना 1969 में हुई थी. इसके पीछे 21 अगस्त 1969 की एक घटना थी जिसमें येरूशल की अल आक्सा मस्जिद में आग लगा दी गई थी. येरूशल के पूर्व मुफ्ती आमिन अल हुसैनी ने इस आगजनी को यहूदियों का अपराध कहा गया था और दुनिया के मुस्लिम देशों के प्रमुखों को एक सम्मेलन बुलाने को कहा था. इसके सदस्य देशों की संख्या 57 है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved