• img-fluid

    बाबरी विध्वंस मामलाः फैसला आने के चलते अयोध्या में कड़ी सुरक्षा

  • September 30, 2020


    अयोध्या। बाबरी विध्वंस मामले में लखनऊ की स्पेशल कोर्ट द्वारा सुनाए जाने वाले फैसले को लेकर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बाहर से आने वाली गाड़ियों की सघन चेकिंग की जा रही है। डॉग स्क्वाड और बम स्क्वाड द्वारा भी अयोध्या के मंदिरों में और महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों की निगरानी की जा रही है। इसी के साथ अयोध्या के होटल और धर्मशालाओं को भी खंगाला जा रहा है। बाहर से आकर रुके लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है। इसके लिए पुलिस ने अलग-अलग शाखाओं के बीच समन्वय बनाने के लिए अफसरों की तैनाती की है। फैसले के बाद लोग एक जगह इकट्ठा ना हो इसको लेकर भी रणनीति बनाई गई है।

    अयोध्या के एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि सीबीआई की विशेष अदालत लखनऊ द्वारा विवादित ढांचा विध्वंस के संबंध में ऐतिहासिक फैसला आने वाला है। इस संबंध में अयोध्या जनपद की पुलिस फोर्स और एलआईयू को आपस में कोआर्डिनेशन करके के लिए कहा गया है। पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में भी नजर रखे हुए हैं।

    BREAKING NEWS: बाबरी मस्जिद विध्वंसः हां मैंने ही ढांचा तुड़वाया, फांसी के लिए भी तैयार हूंः वेदांती महाराज

    उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए एक जगह पर लोगों को एकत्रित नहीं होने दिया जा रहा है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को भी बनाए रखने की हिदायत दी जा रही है। एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि फैसला आने के बाद जो भी कोई बाहर से आकर या यहां पर उपद्रव करने की कोशिश करता है, उसके लिए भी पुलिस ने पूरी सतर्कता बरती हुई है। व्यापक रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है।

    Share:

    बाबरी मस्जिद विध्वंसः हां मैंने ही ढांचा तुड़वाया, फांसी के लिए भी तैयार हूंः वेदांती महाराज

    Wed Sep 30 , 2020
    नई दिल्ली। बाबरी विध्वंस पर आज लखनऊ की एक स्पेशल अदालत बड़ा फैसला सुनाने जा रही है। इस केस में बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत कुल 32 आरोपी है। इन्ही आरोपियों में शामिल रामजन्मभूमि न्यास के सदस्य रामविलास वेदांती ने फैसले से पहले कहा कि उन्होंने बाबरी ढांचे को तुड़वाया है और इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved