• img-fluid

    फिल्म दंगल को लेकर बबीता फोगाट का बड़ा खुलासा, बोलीं- फिल्‍म ने करोड़ो कमाए, लेकिन मेरे परिवार…

  • October 23, 2024

    नई दिल्‍ली । पूर्व महिला पहलवान बबीता फोगाट (Former female wrestler Babita Phogat)ने एक बड़ा दावा (Big claim)दंगल फिल्म (dangal movie)को लेकर किया है, जो उनके और उनके परिवार के ऊपर (Over the family)बनी। इस फिल्म का मुख्य किरदार सुपरस्टार आमिर खान ने निभाया था। इस फिल्म में गीता और बबीता की उपलब्धियों का भी जिक्र है। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और करीब 2000 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2016 में रिलीज हुई ये सुपरहिट फिल्म के लिए फोगाट परिवार को सिर्फ एक करोड़ रुपये ही मिले। इसका खुलासा खुद पहलवान बबीता फोगाट ने किया है।

    बबीता फोगाट ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में जब ये बताया कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ रुपये कमाए और उसमें से एक करोड़ रुपये ही फोगाट फैमिली को मिले तो ये जानकर एंकर हैरान रह गया। इस बातचीत के दौरान एंकर ने इस चीज की पुष्टि करनी चाहिए कि क्या 2000 करोड़ रुपये दंगल ने कमाए और उसमें से फोगाट परिवार को सिर्फ एक करोड़ रुपये मिले? इसके जवाब में पहलावन से राजनीति में आईं बबीता ने कहा कि जी हां ये सच है।


    इसके अलावा, जब उनसे पूछा गया कि क्या इससे उन्हें निराशा हुई, तो बबीता ने अपने पिता महावीर फोगाट द्वारा सिखाए गए मूल्यों को दर्शाते हुए एक शालीन जवाब दिया। बबीता ने कहा, “नहीं, पापा ने एक चीज कही थी कि लोगों का प्यार और सम्मान चाहिए।” 23 दिसंबर 2016 को ये फिल्म रिलीज हुई थी। इसका डायरेक्शन नितेश तिवारी ने किया था, जिसमें आमिर खान ने ना केवल महावीर फोगाट की मुख्य भूमिका निभाई थी, बल्कि वे फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी थे। इसमें महावीर फोगाट की उस यात्रा को दर्शाया गया था कि कैसे उनके बेटा नहीं हुआ तो उन्होंने अपनी बेटियों को इस खेल में उतारा और देश को बड़ी स्पर्धाओं में मेडल दिलाए।

    आपको बता दें, बबीता फोगाट का कुश्ती करियर शानदार रहा है। उन्होंने 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता और 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था। साल 2012 में उन्होंने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। उन्होंने 2016 के रियो ओलंपिक खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन मेडल नहीं मिला। 2019 में बबीता ने पेशेवर कुश्ती को अलविदा कहा और राजनीति में कदम रखा।

    Share:

    Bahraich Violence: बहराइच हिंसा में रामगोपाल की हत्‍या के दो साजिशकर्ता फरार, तलाश में जुटीं पुलिस

    Wed Oct 23 , 2024
    बहराइच । मूर्ति विसर्जन जुलूस(Idol immersion procession) संग रेहुआ से लेकर महराजगंज कस्बे(Maharajganj Town) तक हर गतिविधियों को संचार के माध्यम से उपद्रवियों (troublemakers through communication)तक पहुंचाने वाले मारूफ व ननकऊ (Maroof and Nanakau)अभी भी पुलिस पकड़ से दूर हैं। इनको पकड़ने के लिए पुलिस की दो विशेष टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved