• img-fluid

    मेरठ में बबीता फोगाट के काफिले पर हमला, कई लोग घायल

  • February 05, 2022


    मेरठ । उत्तर प्रदेश (UP) के मेरठ (Meerut) के सरधना थाना क्षेत्र के दबथुवा (Dabthua) में जनसंपर्क के दौरान बबीता फोगाट के काफिले (Babita Phogat Convoy) पर हमले (Attack) में कई लोग घायल हो गए (Many Injured), जिनमें कई महिलाएं (Women) भी थीं ।


    मेरठ के सिवालखास विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनिंदरपाल सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। शनिवार को सरधना थाना क्षेत्र के दबथुवा में जनसंपर्क के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बबीता फोगाट व प्रत्याशी की पत्नी सिंपल सिंह पहुंची थीं। भाजपा नेता अनिल चौधरी ने बताया कि गांव में जनसंपर्क खत्म होने वाला ही था, जब प्रत्याशी की पत्नी व बबीता फोगाट जनसंपर्क करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सतेंद्र चौधरी के घर पहुंची। आरोप है कि तभी सपा-रालोद गठबंधन के कार्यकर्ता हाथ में झंडे लेकर वहां पहुंच गए और जबरन घर में घुसकर विरोध करने लगे। इसके बाद उनसे जाने को कहा गया तो आरोपितों ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान फायरिंग भी हुई।

    इस दौरान सतेंद्र चौधरी, भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री सचिन पंघाल, रौनक चौधरी व भूरा सहित कई महिलाएं भी घायल हो गईं। इसके बाद वह थाने पहुंचे और पुलिस ने सतेंद्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवाया, वहीं बबीता फोगाट ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान केवल महिलाएं थी। आरोप लगाया कि आरएलडी के कार्यकर्ताओं ने महिलाओं से अभद्रता की है। इस दौरान कुछ महिलाएं भी मामूली रूप घायल हुई हैं। आरोपितों ने गाड़ी के ऊपर भी डंडे मारे। एक डंडा मेरी गाड़ी पर भी मारा गया। मेरा ड्राइवर बच गया है।
    एसपी (पुलिस अधीक्षक) देहात मेरठ ने बताया कि, “फायरिंग जैसा कोई मामला नहीं है। कोई फुटेज भी सामने नहीं आया है। केवल एक आदमी के नाक पर खरोच आई है। उसका मेडिकल करवाया जा रहा है।”

    Share:

    यूएनईपी ने जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम को लागू करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता किया

    Sat Feb 5 , 2022
    नई दिल्ली । संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने सतत विकास के ऊर्जा और पर्यावरणीय आयामों (Energy and Environmental Dimensions) के संबंध में एक पहल ‘माझी वसुंधरा’ (Majhi Vasundhara) अभियान का समर्थन करने के लिए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए (Signed) हैं। संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने शनिवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved