• img-fluid

    सीहोर में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, एक ही गांव में दो साल में दूसरी बार हुई ये घटना

  • March 16, 2022


    डेस्क: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) में कुछ अज्ञात लोगों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की प्रतिमा को तोड़ा दिया है. ये मामला मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के मुस्करा गांव का है. यहां अज्ञात लोगों ने गांव में लगी संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा को तोड़ दिया है.

    ग्रामीणों ने जब संविधान निर्माता की प्रतिमा क्षतिग्रस्त देखा तो तुंरत इस बात की सूचना डायल पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की. बताया जा रहा है कि, गांव में बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा दो साल पहले भी टूटी थी. एक ही गांव में दो साल में दो बार अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होना अपने आप में गंभीर मामला है.

    बताया गया है कि संविधान निर्माता अंबेडकर की प्रतिमा के नाक को नुकसान पहुंचाया गया है. दलित समुदाय ने घटना पर कड़ा विरोध जताया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी घटना की निंदा करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले में मंडी थाने के प्रभारी टीआई का कहना है कि अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है. पुलिस मामले में जल्द जांच पूरी कर आरोपी को पकड़ लेगी.


    एमपी में पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
    इससे पहले भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. साल 2021 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अम्बेडकर की मूर्ति पर तोड़फोड़ करने के बाद बवाल खड़ा हो गया था. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद भीम आर्मी और स्थानीय लोगों ने छीमक के चौराहे पर जाम भी लगा दिया था. वहीं, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने एसडीएम, एसडीओपी सहित काफी मात्रा में फोर्स को छीमक के देवरा रोड पर तैनात कर दिया था.

    अम्बेडकर की मूर्ति लगाने पर खड़ा हुआ विवाद
    मध्य प्रदेश के भिंड के लहार कस्बे की दलिद बस्ती में सरकारी जमीन पर भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति लगाए जाने पर काफी विवाद हुआ था. पुलिस को जैसे ही इस मामले की सूचना मिली को पुलिस की टीम वहां फौरन पहुंची. पुलिस प्रशासन के गांव में पहुंचते ही वहां के लोग आक्रोशित हो गए. ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों की बात सुनने के लिए ही तैयार नहीं थे.

    स्थानीय लोग इस कदर आक्रोशित हो उठे कि बाबा साहेब के समर्थकों ने प्रतिमा के आसपास की झोपड़ियों में खुद ही आग लगा दी. यह मामला यहीं नहीं थमा. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. हाथों में लाठी डंडा लिए गुस्साए लोगों ने प्रशासनिक कर्मचारियों पर पथराव भी किया. मामला तूल पकड़ता देखकर एसडीएम ने स्थानीय लोगों को काफी समझाया. समझाने के बाद लोग उनकी बात मानने को तैयार हुए.

    Share:

    श्रीनगर : मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

    Wed Mar 16 , 2022
    श्रीनगर । श्रीनगर (Srinagar) के नौगाम इलाके (Nowgam area) में बुधवार सुबह से जारी मुठभेड़ (Encounter) में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों (terrorists) को ढेर कर दिया है। इलाके में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका में तलाशी अभियान जारी रखा गया है। श्रीनगर के नौगाम इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved