img-fluid

गुटखा कंपनी पर बाबा की वक्रदृष्टि

July 08, 2023

  • बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कंपनी मैनेजमेंट को भेजा नोटिस, माफी मांगे वरना मुकदमे के लिये तैयार रहें

जबलपुर। अपने कथा वाचन एवं विशेष दरबार से सुख्रियों में आए बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की वक्रदृष्टि शिखर गुटखा बनाने वाली कंपनी पर पड़ गयी है। कंपनी ने दिल्ली में आयोजित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा के विज्ञापन में शिखर गुटखा के फोटो लगा दिए थे। इस बात पर आपत्ति प्रकट करते हुये बागेश्वर धाम जन सेवा समिति की ओर से नोटिस भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि शिखर गुटखा कंपनी अपने इस कृत्य के लिए सार्वजनिक माफी मांगे या फिर मुकदमे के लिये तैयार रहे।



सौ करोड़ की मानहानि
समिति की ओर से नोटिस भेजने वाले अधिवक्ता रश्मि पाठक एवं प्रणय पाठक ने बताया कि यदि कंपनी सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगती है तो समिति की ओर से 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा। अधिवक्ताओं के अनुसार, विज्ञापनों के विभिन्न अधिनियमों के तहत किसी भी प्रसिद्ध व्यक्ति(सेलीब्रिटी) की फोटो या संवादों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी दिल्ली की किसी कंपनी पर ऐसा ही केस किया था,जिस पर कोर्ट ने उक्त कंपनी को फटकार लगाई थी।

Share:

...जिन्हें पूछने थे सवाल वही बने भू माफिया की ढाल

Sat Jul 8 , 2023
जवाहर लाल नेहरू कृषि विवि के प्रोफेसर की जांच का मामला, ईओडब्ल्यू को नहीं दी जा रही अनुमति, विभागीय जांच बनी पहेली जबलपुर। जवाहर लाल नेहरू कृषि विवि का पूरा प्रशासनिक सिस्टम विवि के ही एक प्रोफेसर के सामने बौना साबित हो रहा है। ये प्रोफेसर हैं डॉ.एमए खान, जिन्हें सरकारी जमीन पर कब्जा करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved