नई दिल्ली: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम इन दिनों चारों तरफ से मुश्किलों से घिरे हुए हैं. जहां एक और उनके खेल और कप्तानी को लेकर सवाल किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर उनपर साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ अश्लील बातें करने का आरोप लगाया गया है.
बाबर के निजी वीडियो और चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं थी. इस विवाद के बाद बाबर आजम ने पहली बार ट्वीट किया. उन्होंने इस ट्वीट में अपनी एक तस्वीर शेयर की है जो कि जमकर वायरल हो रही है.
बाबर ने तस्वीर शेयर की है जिसमें वो नदी किनारे बैठे हुए. हैं. सफेद टीशर्ट और ब्लू जींस पहनकर वो काफी अच्छे नजर आ रहे थे. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘खुश रहने के लिए बहुत कुछ नहीं चाहिए.’ बाबर ने इस ट्वीट से जाहिर कर दिया कि उनपर इन सब चीजों का कोई असर नहीं हो रहा है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बाबर आजम पर इस तरह के आरोप लगे हों. कुछ समय पहले लाहौर की एक महिला ने पाकिस्तानी कप्तान पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया था कि बाबर ने शादी का वादा करके उनके साथ संबंध बनाए थे.
बाबर की कप्तानी पर भी इस समय खतरा बना हुआ है. पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार झेलनी पड़ी. इसके बाद से ही उन्हें कप्तानी से हटाने की बात कही जा रही है. फैंस और दिग्गज कोई भी नहीं चाहता कि बाबर कप्तान बने रहे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved