• img-fluid

    भारत से हार के बाद घिरे बाबर, पूर्व कप्तान ने कहा- 32 साल में सीखेंगे क्या?

  • October 24, 2022

    डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया मैच बेहद रोमांचक रहा. इस मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की और आईसीसी टी20 विश्व कप-2022 का आगाज जीत के साथ किया. इस मैच में जिस कांटे की टक्कर देखने की उम्मीद थी ये मैच वैसा ही हुआ. विजेता का फैसला आखिरी गेंद पर निकला. एक समय हालांकि पाकिस्तान जीत की दावेदार लग रही थी लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की साझेदारी ने मैच पलट दिया. पाकिस्तान की इस हार के बाद मोहम्मद हफीज ने बाबर आजम को आड़े हाथों लिया है.

    पाकिस्तान के पूर्व कप्तान हफीज ने बाबर की कप्तानी की आलोचना की है. पाकिस्तान ने एक समय मैच अपनी गिरफ्त में ले लिया था लेकिन फिर उसके हाथ से मैच फिसल गया. भारत का स्कोर एक समय चार विकेट पर 31 रन था और यहां से टीम इंडिया की जीत मुश्किल लग रही थी लेकिन कोहली-पंड्या ने कमाल बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिला दी.

    बाबर की आलोचना नहीं की जा सकती?
    इस हार के बाद हफीज ने बाबर की कप्तानी पर अपनी बात रखी और तंज कसते हुए कहा कि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी आलोचना नहीं की जा सकती.

    हफीज ने एक पाकिस्तानी चैनल पर बात करते हुए कहा, “बाबर आजम की कप्तानी वो पवित्र गाय है जिसकी आलोचना नहीं की जा सकती. ये लगातार तीसरा मौका है जहां बड़े मैच में बाबर की कप्तानी में कमियां देखने को मिली हैं. लेकिन हमें ये 32 साल की उम्र तक लगातार ये सुनने को मिलेगा कि वह सीख जाएंगे.”

    उन्होंने कहा, “आज के मैच में, सातवें ओवर से 11वें ओवर तक, जब भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी और एक ओवर में चार रन बनाना भी मुश्किल हो रहा था, तब बाबर ने स्पिन के कोटे समय में पूरे क्यों नहीं किए.”


    कोहली और पंड्या ने फेरा फानी
    पाकिस्तान की जीत पर कोहली और पंड्या की शतकीय साझेदारी ने पानी फेर दिया था. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया की जीत की इबारत लिखी. कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली और पंड्या ने 40 रन बनाए. कोहली की इस पारी को कई दिग्गजों ने उनकी अभी तक की सबसे अच्छी टी20 पारी बताया है. खुद कोहली ने भी ये बात मानी है और रोहित शर्मा ने इस पारी को किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टी20 में खेली गई अभी तक की सबसे अच्छी पारी बताया है.

    Share:

    सैनिकों के साथ दिवाली मनाना अच्छा लगता है - पीएम नरेंद्र मोदी

    Mon Oct 24 , 2022
    कारगिल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि उनका परिवार सेना के जवान हैं (His Family is Army Personnel) और सैनिकों के साथ (With Soldiers) दिवाली मनाना (To Celebrate Diwali) उन्हें अच्छा लगता है (They Feels Good) । देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved