img-fluid

अब बाबर नहीं है नंबर-1 बल्लेबाज, इस खिलाड़ी ने ली उनकी जगह

September 07, 2022

नई दिल्ली: पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ICC टी20 रैंकिंग में कप्तान बाबर आजम को पछाड़ कर दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज (world number one batsman) बन गए हैं. वहीं, भारत के सूर्यकुमार यादव बुधवार को जारी नई सूची में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. रिजवान एशिया कप (Asia Cup) में शानदार फॉर्म में हैं, तीन मैचों में 192 रन के साथ रन चार्ट में सबसे आगे हैं.

मोहम्मद रिजवान हॉन्ग कॉन्ग और भारत (Hong Kong and India) के खिलाफ अपने मैचों में पाकिस्तान के मुख्य रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने अपनी लगातार जीत में क्रमश: नाबाद 78 और 71 रन बनाए. उनके प्रदर्शन ने बाबर को पछाड़ते हुए एक स्थान हासिल करने में मदद की, जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट में कम रन बनाए हैं.


बाबर और मिस्बाह-उल-हक के बाद रिजवान टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले पाकिस्तान के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. आईसीसी के अनुसार, बाबर अपने करियर (7 सितंबर तक) में 1155 दिनों के लिए टी20 बल्लेबाजी चार्ट में टॉप पर रहे. सूर्यकुमार यादव के अलावा टॉप 10 बल्लेबाजों में कोई अन्य भारतीय नहीं है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप सुपर फोर मैच में श्रीलंका के खिलाफ 72 रन के बाद चार स्थान की बढ़त के साथ 13वें स्थान पर हैं.

बल्लेबाजी लिस्ट में अन्य बड़े खिलाड़ियों में, श्रीलंका के पथुम निसंका एशिया कप में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद एक स्थान ऊपर चढ़कर 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं. निसंका ने अपने पिछले तीन मैचों में 20, 35 और 52 के स्कोर बनाए हैं, उनकी नई पारी से श्रीलंका ने सुपर फोर मुकाबले में भारत को हरा दिया था. अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज सबसे ज्यादा बढ़त हासिल करने वाले खिलाड़ियों में एक हैं, जो सुपर फोर मैच में श्रीलंका के खिलाफ 84 रन बनाकर 14 स्थानों की छलांग के साथ नंबर 15 पर पहुंच गए हैं.

Share:

इंदौर की कार में छिपा मिला 3.72 करोड़ रुपये का विदेशी सोना

Wed Sep 7 , 2022
इंदौर। इंदौर (Indore) के पास एक कार से राजस्व खुफिया निदेशालय ने 3.72 करोड़ रुपये कीमत की विदेशी मूल की सोने की छड़ें (gold bars of foreign origin) जब्त की हैं। जब्त की गईं छड़ों का वजन 7.1 किलोग्राम बताया जा रहा है। डीआरआई के एक अधिकारी ने ये पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved