• img-fluid

    बाबर-इमाम उल हक ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की उड़ाईं धज्जियां, इस जीत से दर्ज किया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

  • April 01, 2022

    नई दिल्ली: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में गुरुवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. ये मैच पाकिस्तान टीम के लिए एक ऐतिहासिक मैच साबित हुआ. इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों का शानदार खेल देखने को मिला. टीम ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर कई रिकॉर्ड्स बनाए. पिछले मैच में पाकिस्तान की हार के बाद टीम की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन इस बार पाकिस्तानी टीम ने ब्याज सहित बदला लिया है.

    पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत
    इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 348 रन बनाए थे, पाकिस्तान को 349 रनों का लक्ष्य दिया था. पाकिस्तान ने इस मैच में बाबर आजम और इमाम उल हक के शानदार शतक की बदौलत वनडे इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. बाबर आजम (114) और इमाम (106) की पारियों के दम पर पाकिस्तान ने 49 ओवर में चार विकेट खोकर 352 रन बनाकर जीत दर्ज की. इमाम ने फखर जमान के साथ पहले विकेट के लिए 118 रन और बाबर आजम के साथ दूसरे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की. इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.


    टारगेट का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत
    ये पाकिस्तान के वनडे इतिहास में सिर्फ पाकिस्तान के मैदान पर ही नहीं बल्कि किसी भी मैदान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी सबसे बड़ी जीत साबित हुई. पाकिस्तान ने इससे पहले 329 रनों का सफल पीछा किया था. ये हैं वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान की 5 सबसे बड़ी जीत.

    ऑस्ट्रेलिया ने भी बनाया रिकॉर्ड
    इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान की सरजमीं पर अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. इससे पहले 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने कराची में आठ विकेट पर 324 रन बनाए थे. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन मैक्डर्मोट ने अपने करियर का पहला शतक लगाया और ट्रेविस हेड के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के कारण ही टीम आठ विकेट पर 348 रन का बड़ा स्कोर बना पाई.

    इस मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
    पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेन मैकडरमॉट ने शतक जड़ा और वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ने वाले 1000वें क्रिकेटर बने. पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज इमाम उल हक ने पहले मुकाबले में भी शतक जड़ा था और इस मैच में भी शतकीय पारी खेली. इमाम वनडे में सबसे तेज 9 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही इमाम उल हक अब पहले ऐसे पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो वनडे मैचों में शतक जड़े हैं. पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम भी पहले ऐसे पाकिस्तानी कप्तान बन गए हैं जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में शतक जड़ा है.

    Share:

    इस भारतीय छात्र ने वो कर दिखाया, जिसे पूरी दुनिया में कोई नहीं कर सका; सुनकर आपको होगा गर्व

    Fri Apr 1 , 2022
    नई दिल्ली: जब से रूस ने यूक्रेन (Ukraine Russia War) पर हमला किया है, दुनिया इस देश के साथ एकजुटता से खड़ी हुई है. कई व्यक्ति और संगठन यूक्रेन के लिए चंदा जुटाने के लिए एक साथ आएं. युद्ध के परिणामस्वरूप, लाखों लोग विस्थापित हुए और दूसरे देशों में शरण लेने के लिए मजबूर हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved