नई दिल्ली: रमीज राजा (Ramiz Raja) की विदाई के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बदलाव दिखना शुरू हो गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए नई सेलेक्शन कमेटी बनाई गई है. पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को बड़ी जिम्मेदारी मिली है और उन्हें सलेक्शन कमेटी का अंतरिम प्रमुख बनाया है. कमेटी में पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक, राव इफ्तिखार अंजुम और हारुन राशिद भी हैं.
हारुन को संयोजक बनाया गया है. मालूम हो कि पिछले दिनों रमीज राजा की जगह एक बार फिर नजम सेठी चेयरमैन की कुर्सी पर बैठ गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज में 0-3 से मिली करारी हार के बाद अफरीदी ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की आलोचना की थी. अब देखना होगा कि सेलेक्शन कमेटी उनके भविष्य को लेकर क्या फैसला करती है.
नजम सेठी ने पीसीबी की ओर से जारी बयान में कहा कि मैं अंतरिम नेशनल कमेटी का स्वागत करता हूं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि कमेटी कम समय होने के बाद भी साहसी निर्णय लेगी, जो हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए बेहतर टीम दे सकेगी. वहीं शाहिद अफरीदी ने कहा कि मैं जिम्मेदारी मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं के साथ इस जिम्मेदारी को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.
जीत के रास्ते पर जाना होगा
पूर्व कप्तान ने कहा कि हमें अपने जीत के रास्ते पर वापस जाने की जरूरत है और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम सेलेक्शन में बेहतर निर्णय के माध्यम से ना सिर्फ मजबूत टीम बनाने की कोशिश करेंगे, बल्कि अच्छा प्रदर्शन कर फिर से फैंस का विश्वास जीतेंगे. शाहिद अफरीदी ने कहा कि मैं जल्द ही कमेटी की बैठक बुलाने वाला हूं और इसमें आगामी मैचों के लिए प्लानिंग भी बनाई जाएगी. अफरीदी के पास क्रिकेट का लंबा अनुभव है. उन्हाेंने पाकिस्तान की ओर से 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. वे कई बार कप्तान से लेकर सेलेक्टर्स तक की आलोचना कर चुके हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved