• img-fluid

    बाबर आजम के बल्ले को लग गई है जंग, अब गेंदबाजों की लिस्ट में आए

  • October 08, 2024

    नई दिल्ली। सोमवार 7 अक्टूबर का दिन पाकिस्तान (Pakistan) के लिए मुल्तान में अच्छा गुजरा। इंग्लैंड के खिलाफ मेजबान पाकिस्तान की टीम ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 4 विकेट खोकर 328 रन बनाए। सपाट पिच पर शान मसूद और अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafiq) ने शतक जड़े, लेकिन पूर्व कप्तान बाबर आजम इस पिच पर भी फेल रहे और अर्धशतक तक नहीं जड़ पाए। यही कारण है कि अब उनका नाम उन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिन्होंने काफी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक नहीं जड़ा है। बाबर आजम ने 71 गेंदों में 30 रन बनाए और क्रिस वोक्स की गेंद पर lbw आउट हो गए।

    बाबर आजम के साथ ऐसा लगातार 15वीं बार था, जब वे टेस्ट क्रिकेट में 50 रनों से कम की पारी खेलकर आउट हुए। आखिरी बार उन्होंने दिसंबर 2022 में टेस्ट मैच में 50 से अधिक का स्कोर बनाया था। इस तरह बाबर आजम को उस आंकड़े को पार करने में लगभग दो साल हो चुके हैं, लेकिन वे इसके लिए तरस रहे हैं। यह आखिरी बार भी था जब बाबर आजम ने टेस्ट शतक बनाया था, जब उन्होंने कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 161 रन बनाए थे। उस समय वे टीम के कप्तान थे। अब वे सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर टीम के लिए खेल रहे हैं।

    इतना ही नहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि बाबर आजम का नाम इस समय उन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने 15 से ज्यादा पारियां खेल ली हैं, लेकिन अर्धशतक नहीं जड़ा है। मिचेल स्टार्क 22 पारी 1 जनवरी 2023 से अब तक खेल चुके हैं, जबकि 21 पारियां नाथन लियोन बिना अर्धशतक लगाए खेल चुके हैं। श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या 20 पारियां और वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ 18 पारियां, जबकि इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 17 पारियों में इस दौरान अर्धशतक नहीं जड़ पाए। वहीं, बाबर आजम ने 16 पारियों में एक भी अर्धशतक 2023 से नहीं जड़ा है।



    टेस्ट में 50+ स्कोर के बिना सबसे ज्यादा पारियां
    (2023 से)

    22 – मिशेल स्टार्क

    21 – नाथन लियोन

    20 – प्रभात जयसूर्या

    18 – अल्जारी जोसेफ

    17 – जेम्स एंडरसन

    16 – बाबर आजम

    16 – मोहम्मद सिराज

    बाबर आजम लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संघर्ष कर रहे हैं। सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही नहीं, बल्कि वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े भी उनके पिछले कुछ समय में अच्छे नहीं रहे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने आखिरी बार 40 रनों का आंकड़ा पिछले साल दिसंबर में पार किया था, जब मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 41 रनों की पारी खेली थी और उस मैच में पाकिस्तान को 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। बाबर आजम का औसत टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज्यादा का था, लेकिन जैसे ही उनका खराब दौर शुरु हुआ तो ये गिरता चला गया और अब 44.52 हो चुका है।

    Share:

    अमेरिकी अदालत ने गूगल को दिया बड़ा झटका, जानें क्या है मामला

    Tue Oct 8 , 2024
    वॉशिंगटन। अमेरिका (America) की अदालत (court) से दिग्गज तकनीकी कंपनी गूगल (Google) को बड़ा झटका (big blow) लगा है। दरअसल अदालत ने गूगल को अपना एंड्रॉयड (Android) स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम प्रतिद्वंदी एप स्टोर के लिए खोलने का आदेश जारी किया है। फोर्टनाइट बनाने वाले एपिक गेम्स ने गूगल के खिलाफ अदालत में विश्वास विरोधी मामला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved