खेल

बाबर आजम को ठहराया गया T20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार! रिजवान को मिली कप्तानी

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार (Responsible for Pakistan’s poor performance) बाबर आजम (Babar Azam) को ठहराया गया. इसके बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने उन पर सवाल उठाए और कप्तानी से हटाने की मांग की. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कप्तानी से तो नहीं हटाया, लेकिन बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया. इसका असर अब कनाडा की GT20 लीग में भी देखने को मिला है. इस लीग में उनके अलावा मोहम्मद रिजवान भी खेल रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों को वैंकूवर नाइट्स ने अपनी टीम में शामिल किया है, लेकिन फ्रेंचाइजी ने बाबर की अनदेखी करते हुए रिजवान को कप्तान बनाया है.

कनाडा में GT20 लीग का चौथा सीजन होने जा रहा है. इस बीच वैंकूवर नाइट्स ने अपने सोशल मीडिया पर रिजवान को अपना कप्तान बनाने का ऐलान किया. इसके साथ ही एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने बताया कि क्यों रिजवान को कप्तान बनाया गया है. वैंकूवर नाइट्स ने अपने बयान में कहा कि रिजवान को उनकी शानदार बैटिंग और विकेटकीपिंग के कारण टीम का कप्तान चुना गया है. अब बाबर आजम को रिजवान की कप्तानी में खेलना होगा. रिजवान और बाबर के अलावा पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद आमिर और आसिफ अली भी इसी टीम का हिस्सा होंगे. इन चार पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अलावा शाहीन अफरीदी भी इस लीग में खेलने वाले हैं. उन्हें टोरंटो नेशनल ने अपनी टीम में शामिल किया है.


बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में 85 मैच में कप्तानी की है, जिसमें 48 में जीत मिली है. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल गई थी, लेकिन उसके बाद से ही टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट है. वो एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सके है. पाकिस्तान सुपर लीग में वो पेशावर जल्मी की कप्तानी करते हैं. इस टीम को भी वो कभी ट्रॉफी नहीं जीता सके हैं. उन्होंने पीएसएल में 22 मैच में कप्तानी की, जिसमें 11 मैच जीते और 11 में हार मिली. वहीं रिजवान ने अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अभी तक कप्तानी नहीं की है, लेकिन पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस की कप्तानी करते हुए तीन बार फाइनल तक पहुंचे हैं.

Share:

Next Post

मोहन कैबिनेट ने खुले बोरवेल पर लागू किए सख्त नियम, अब कुलपति कहलायेंगे कुलगुरु

Mon Jul 1 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार (Mohan Government of Madhya Pradesh) की आज कैबिनेट बैठक (MP Cabinet meeting) हुई. मोहन मंत्रिमंडल (Mohan Cabinet) ने कई महत्वपूर्ण निर्णयों को मंजूरी दी है, जिसमें कुलपतियों का नाम बदलकर कुलगुरु रखना, गौ तस्करों के वाहन जब्त करना और लघु वनोपज से होने वाली आय को विशेष रूप से […]