नई दिल्ली । अक्सर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli the batsman)और पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम(Babar Azam batsman) की तुलना की जाती है, लेकिन भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Indian off-spinner Ravichandran Ashwin)इससे इत्तेफाक नहीं रखते। विराट कोहली को कभी भी फॉर्म के कारण टीम से ड्रॉप नहीं किया गया, लेकिन बाबर आजम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दौरान ऐसा हो चुका है। इस पर अश्विन ने कहा है कि बाबर आजम और विराट कोहली का नाम एक लाइन में लिखने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों बल्लेबाजों के बीच बहस को खत्म करने का समय आ गया है, क्योंकि बाबर और कोहली के बीच कोई तुलना नहीं है।
बाबर आजम पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। वे करीब डेढ़ दर्जन पारियों में टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक तक नहीं जड़ पाए। उन्होंने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी पहले ही छोड़ दी है। ऐसे में अब उनके लिए वापसी करना थोड़ा कठिन है। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने कहा है कि उन्हें आराम दिया गया है। बाबर आजम के ड्रॉप किए जाने के फैसले से तमाम लोग निराश और नाखुश हैं, जिनमें फखर जमां का नाम शामिल है। फखर ने तो उनकी तुलना विराट कोहली से कर दी थी और बताया था कि विराट का औसत 2019 से 2022 तक बहुत खराब था। हालांकि, सच्चाई असल में ये नहीं थी।
इस पूरे मामले पर अश्विन ने कहा कि उन्हें पाकिस्तानी बल्लेबाज की गुणवत्ता और रन बनाने की क्षमता पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन उन्होंने बाबर और कोहली के बीच तुलना को भी खारिज कर दिया। आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “बाबर को अगर मौका दिया जाए तो वह रन जरूर बनाएगा, वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है, लेकिन मुझे लगता है कि हमें इस बहस को हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहिए। सबसे पहले तो ये कि सिर्फ इसलिए कि वह सीमा के पार है, बाबर आजम और विराट कोहली का नाम एक ही पंक्ति में मत लिखिए।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे बहुत खेद है। मैं वास्तव में बाबर आजम को रेट करता हूं, वह एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं, लेकिन विराट कोहली की साख कुछ और ही है। विभिन्न मैदानों, विभिन्न समयों, दबाव की स्थितियों में, जिस तरह का खेल उन्होंने दिखाया है, वह विश्व क्रिकेट में अभूतपूर्व है।” उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट इस स्टार भारतीय बल्लेबाज के सबसे करीब हैं। अश्विन ने कहा, “इस समय दूसरे स्थान पर जो रूट हैं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved