img-fluid

बाबर आजम ने कहा, पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कोई गुटबाजी नहीं, सभी करते हैं एक-दूसरे का सम्मान

November 21, 2020

कराची। बाबर आजम को सभी प्रारूपों के लिए पाकिस्तान की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है और शुक्रवार को उन्होंने कहा कि उनकी टीम में कोई गुटबाजी नहीं है और वह सीनियर खिलाड़ियों के सहयोग से स्वतंत्र नेतृत्वकर्ता बनना चाहेंगे। पाकिस्तानी टीम 23 नवंबर को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी जिसमें 35 खिलाड़ी और 15 अधिकारी शामिल हैं। पाकिस्तानी प्रशंसक और पूर्व क्रिकेटर इतने बड़े दल को लेकर काफी हैरान हैं और इसका भी काफी मजाक बनाया जा जा रहा है। सीनियर टीम न्यूजीलैंड में तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच खेलेगी जबकि पाकिस्तानी-ए टीम चार दिवसीय दो मैच और चार या पांच टी-20 मैच खेलेगी। लाहौर में मीडिया से बात करते हुए बाबर ने उस सवाल को खारिज कर दिया कि उन्हें कप्तान बनाए जाने को लेकर खिलाड़ियों में कोई विरोध है। बाबर ने कहा, यह युवा टीम है और हमारे ड्रेसिंग रूम में कोई गुटबाजी या विरोध नहीं है। टीम एकजुट है, प्रत्येक खिलाड़ी सम्मान करता है और दूसरे खिलाड़ियों का समर्थन करता है और उनके प्रदर्शन पर गर्व करता है। हमारी टीम में कोई किसी का मजाक नहीं उड़ाता।

बाबर ने यह भी जोर दिया कि उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी से कोई दबाव महसूस नहीं हो रहा। उन्होंने कहा, मैं हमेशा दबाव के साथ खेला हूं। जब मैं पाकिस्तानी टीम के साथ आया था तो मुझ पर प्रदर्शन करने का दबाव था। हमें प्रत्येक दिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अब एक नई चुनौती है और जिम्मेदारी है और मैं सफेद गेंद के क्रिकेट के अनुभव का इस्तेमाल करने की कोशिश करूंगा। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बाबर आजम को पाकिस्तान टेस्ट टीम का भी कप्तान बना दिया गया था। वो वनडे और टी 20 टीम के कप्तान पहले सी ही थे और टेस्ट टीम का कप्तान बनने के बाद अब वो तीनों फॉर्मेट में इस टीम की कमान संभालेंगे।

Share:

ट्रंप और उनके सहयोगी अब फोन कर अधिकारियों पर डाल रहे दबाव, चुनाव परिणाम बदलने के लिए दे रहे निर्देश

Sat Nov 21 , 2020
वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सहयोगी 2020 के चुनाव में हुई जो बाइडन की जीत को निष्प्रभावी करने के लिए अब मनमाने और निम्न स्तरीय कदम उठा रहे हैं। इन कदमों में वे मिशिगन में चुनाव से जुड़े अधिकारियों को फोन कर जीत के प्रमाण पत्र जारी न करने के लिए कह रहे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved