• img-fluid

    क्‍या फिर पाकिस्‍तान टीम की कप्‍तानी छोड़ सकते है बाबर आजम? बोले- मैं सभी को सूचित…

  • June 17, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । पाकिस्तान (Pakistan)के टी20 वर्ल्ड कप 2024(t20 world cup 2024) में निराशाजनक प्रदर्शन(Disappointing performance) के बाद कप्तान बाबर आजम(Captain Babar Azam) पर सवाल उठने लगे हैं, वहीं कई क्रिकेट पंडित उनसे फिर से कप्तानी छोड़ने की भी मांग कर रहे हैं। हालांकि आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद बाबर आजम ने बताया है कि उन्होंने फिलहाल कप्तानी छोड़ने के बारे में नहीं सोचा है, वह अगर ऐसा करेंगे तो जरूर इसकी जानकारी देंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कप्तानी से हटाने का फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निर्भर करता है।

    बता दें, पिछले साल के अंत में बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद शाहीन अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि उनकी अगुवाई में टीम न्यूजीलैंड में बुरी तरह हारी जिसके बाद पीसीबी ने एक बार फिर बाबर को इस फॉर्मेट का कप्तान बनाया।


    आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद बाबर आजम ने कहा, “जब मैंने कप्तानी छोड़ी थी (पहले), मुझे लगा कि मुझे अब कप्तान नहीं रहना चाहिए और मैंने खुद ही इसकी घोषणा कर दी थी। जब पीसीबी ने इसे वापस किया, तो यह उनका फैसला था। अब हम वापस जाकर इस बारे में चर्चा करेंगे कि यहां क्या हुआ है। अगर मैं फिर से कप्तानी छोड़ता हूं तो मैं सभी को सूचित करूंगा। अभी तक, मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है और यह निर्णय पीसीबी को लेना है।”

    पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप का यह संस्करण निराशाजनक इसलिए रहा क्योंकि टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उन्हें यूएसए जैसी छोटी टीम से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारत ने उन्हें धूल चटाकर लगभग उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान की नजरें यूएसए वर्सेस आयरलैंड मैच पर टिकी थी, अगर उस मैच में यूएसए हार जाता तो पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने के चांसेस बन सकते थे, मगर इस बार उन्हें कुदरत के निजाम का साथ नहीं मिला। बारिश के चलते यूएसए वर्सेस आयरलैंड मैच रद्द हुआ और पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हुआ।

    Share:

    यूक्रेन में शांति संयुक्‍त बयान पर भारत ने क्‍यों नहीं किए हस्‍ताक्षर, रुस और चीन ने भी बनाई दूरी

    Mon Jun 17 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । भारत(India) समेत कुछ देशों ने यूक्रेन में शांति(countries demanded peace in Ukraine) के लिए स्विट्जरलैंड(Switzerland) द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन(Summits held) में संयुक्त बयान(Joint statement) पर हस्ताक्षर (Signature)नहीं किए। भारत ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए रूस और यूक्रेन के बीच ‘ईमानदारी और व्यावहारिक भागीदारी’ का आह्वान किया। विदेश मंत्रालय में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved