नई दिल्ली: बाबर आजम को क्या कप्तानी छोड़ने के लिए दबाव बनाया गया या उन्होंने खुद कप्तानी छोड़ी थी. भारत में पिछले साल आयोजित वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाबर ने स्वदेश लौटने पर तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इस मामले पर पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष जका अशरफ ने चुप्पी तोड़ी है. जका ने बाबर को कप्तानी से हटाने के फैसले का बचाव किया है. पीसीबी के पूर्व मुखिया ने शाहीद अफरीदी के उन दावों का भी खंडन किया है जिसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा था कि उन्होंने पीसीबी को लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाने की सलाह दी थी. अफरीदी ने कई बार यह कहा था कि उन्होंने शाहीन अफरीदी को नहीं बल्कि रिजवान को कप्तानी देने की बात कही थी.
बाबर आजम (Babar Azam) को हाल में टी20 और वनडे टीम का फिर से कप्तान नियुक्त किया गया. उन्होंने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की जगह ली जिन्हें सिर्फ एक सीरीज के बाद हटा दिया गया. जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने लाहौर में मीडिया से कहा, ‘मुझे जो याद है उसके अनुसार शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने मुझे कभी भी सफेद गेंद के प्रारूप में रिजवान को कप्तान नियुक्त करने का कोई सुझाव नहीं दिया था.’जका ने कहा कि उन्होंने विश्व कप के बाद बाबर को कभी भी सभी प्रारूपों की कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा था.
बकौल जका अशरफ, ‘यह उनका अपना निर्णय था. जब मैं उनसे मिला तो मैंने उन्हें स्पष्ट रूप से बताया कि सभी को लगता है कि सभी प्रारूपों में कप्तानी करने का बोझ उन पर और उनके प्रदर्शन पर दबाव बढ़ा रहा है और उन्हें केवल लाल गेंद के कप्तान के रूप में ही बने रहना चाहिए. मैंने उनसे कहा कि बोर्ड को लगता है कि सफेद गेंद के प्रारूप में किसी और को आजमाने का समय आ गया है क्योंकि उन्हें (बाबर) पिछले तीन वर्षों से इन प्रारूपों में पर्याप्त समय दिया गया है.’
पूर्व पीसीबी प्रमुख ने कहा कि सभी प्रारूपों में कप्तानी छोड़ने का फैसला बाबर का था. जका ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि अगर वह सभी प्रारूपों में कप्तानी नहीं कर सकते तो वह कप्तान नहीं बनना चाहेंगे. जाहिर तौर पर उन्हें यह सलाह उनके पिता और एजेंट सहित उनके करीबी लोगों से मिली थी.’ भारत में आईसीसी विश्व कप के बाद शान मसूद को टेस्ट कप्तान बनाया गया. शाहीन अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था. शाहीन ने एक सीरीज में पाकिस्तान की कप्तानी की जहां उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज 1-4 से गंवानी पड़ी. इसके बाद शाहीन से कप्तानी छीन ली गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved