• img-fluid

    बाबर आजम को कप्तानी में मिली सबसे बड़ी हार, फिर भी रुतबा बरकरार; पुजारा-रोहित को भी बड़ा फायदा

  • December 21, 2022

    नई दिल्ली: बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को हाल ही में अपने घर में तीन टेस्ट की सीरीज में इंग्लैंड ने क्लीन स्वीप किया. ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी टीम ने पाकिस्तान को उसके घर में टेस्ट में क्लीन स्वीप किया. हालांकि, सबसे बड़ी हार के बावजूद बाबर का रुतबा बरकरार है. कम से कम आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट बैटर की रैंकिंग में तो यही नजर आ रहा है. बाबर दूसरे स्थान पर आ गए हैं. यह उनके टेस्ट करियर की बेस्ट रैंकिंग हैं. उन्होंने कराची में इंग्लैंड के खिलाफ हुए तीसरे और आखिरी टेस्ट में 78 और 54 रन की पारी खेली थी. इसका उन्हें फायदा मिला है और वो स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन पहले पायदान पर काबिज हैं.

    स्टीव स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे. उन्होंने इस लो स्कोरिंग टेस्ट मैच में दोनों पारी मिलाकर 42 रन बबनाए थे. बाबर वनडे के नंबर-1 बैटर हैं जबकि टी20 में वो चौथे स्थान पर हैं. वो फिलहाल, टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज मार्नस लैबुशेन से 61 अंक पीछे हैं. ट्रेविस हेड ने ब्रिसेबन टेस्ट में 92 रन की पारी खेली थी. उन्हें इसका इनाम मिला है और वो तीन स्थान ऊपर आ गए हैं. हेड ने अब करियर की बेस्ट चौथी रैंकिंग हासिल कर ली है. उन्होंने करियर में पहली बार 800 रेटिंग पॉइंट्स का आंकड़ा पार किया है.


    पुजारा और रोहित को हुआ फायदा
    भारतीय बैटर चेतेश्वर पुजारा को भी चटगांव टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी का फायदा हुआ है. वो ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में 10 स्थान की छलांग लगाकर 16वें पायदान पर आ गए हैं. पुजारा ने चटगांव टेस्ट में 90 और 102 रन की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने टेस्ट में करीब 4 साल बाद शतक ठोका था. श्रेयस अय्यर भी 11 स्थान ऊपर चढ़कर 26वें और शुभमन गिल भी 10 पायदान की छलांग लगाकर 54वे स्थान पर आ गए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है और वो 9वें स्थान पर आ गए हैं. वहीं, ऋषभ पंत को नुकसान हुआ है. वहीं, विराट कोहली 12वें स्थान पर आ गए हैं.

    अक्षर ने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की
    चटगांव टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए कुलदीप यादव को भी इस प्रदर्शन का फायदा मिला है. वो 19 स्थान ऊपर चढ़कर 49वें पायदान पर आ गए हैं. वहीं, अक्षर पटेल ने भी इस टेस्ट में पांच विकेट लिए थे. उन्होंने अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है. वो अब 18वें स्थान पर आ गए हैं.

    Share:

    चीन में कोरोना के तांडव के बीच अदार पूनावाला बोले- खबरें चिंताजनक लेकिन घबराने की...

    Wed Dec 21 , 2022
    नई दिल्ली: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने चीन में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की है. बुधवार को पूनावाला ने कहा कि चीन से आ रही खबरें चिंताजनक हैं. हालांकि पूनावाला ने कहा कि ‘हमें अपने वैक्सीनेशन कवरेज और ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए घबराने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved