• img-fluid

    बाबर आजम ने फिर रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के पहले वनडे में तोड़ दिया यह विश्व रिकॉर्ड

  • January 11, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। न्यूजीलैंड (new zealand) के खिलाफ पहले वनडे में बाबर आजम (Babar Azam) ने 66 रन की पारी खेली. यह उनके वनडे करियर का 23वां अर्धशतक है. बता दें कि वनडे में बाबर ने अबतक 93 मैच की 91 पारी में कुल 4730 रन बनाए हैं जिसमें 17 शतक और 23 अर्धशतक शामिल है. अपने इस करियर के मुकाम पर पहुंचकर पाकिस्तानी कप्तान (pakistani captain) ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. बाबर अब वनडे में 91 पारी के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने साउथ अफ्रीका (South Africa) के हाशिम अमला (Hashim Amla) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. हाशिम अमला ने अपने वनडे करियर के 91 पारी के बाद 4570 रन बनाए थे. वहीं, अब बाबर ने 91 वनडे पारी खेलने के बाद 4730 रन बना लिए हैं.

    इतना ही नहीं बाबर साल 2020 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट (international cricket) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. साल 2020 के बाद से लेकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे तक बाबर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 5310 रन बना लिए हैं. वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस दौरान इंटरनेशनल करियर में 3154 रन बनाए हैं.


    कोहली और सूर्यकुमार यादव के साथ बाबर की तुलना की जाए तो साल 2020 के बाद से लेकर अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 5116 रन बनाए हैं तो वहीं बाबर अकेले ही इस समय के दौरान कुल 5310 रन बनाने में सफलता हासिल की है. यही नहीं वर्तमान में बाबर का वनडे औसत 60 तक पहुंच गया है जो वर्तमान क्रिकेट में किसी भी दूसरे बल्लेबाज का वनडे औसत नहीं है.

    इतना ही नहीं अब बाबर यदि आने वाले 9 वनडे पारियों में 270 रन बना पाने में सफल रहे तो वो वनडे में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. वैसे, इस समय वनडे में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम है. अमला ने वनडे में 5 हजार रन 101 पारी में बना पाने में सफल रहे हैं. विवियन रिचर्ड्स ने 114 पारी में 5 हजार वनडे रन पूरे किए थे. वहीं, विराट कोहली ने भी वनडे में 5000 रन 114 पारी में बना लिए थे.

    कराची में खेले गए पहले वनडे मैच की बात की जाए तो पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand, 1st ODI) को 6 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की जीत में नसीम शाह ने कमाल किया और 5 विकेट लेने में सफलता हासिल की. नसीम की घातक गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम पहले खेलते हुए केवल 255/9 ही बना सकी, बाद में पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर 48.1 ओवर में जीत हासिल कर ली. पाकिस्तान की ओर से फखर जमां ने 56 और बाबर आजम ने 66 रन की पारी खेली, इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 77 रन बनाकर पाकिस्तान को पहले वनडे में जीत दिला दी

     

    Share:

    माहवारी के दौरान अवकाश के लिए नियम बनाने की मांग, SC में याचिका दायर

    Wed Jan 11 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। छात्राओं (female students) और कामकाजी महिलाओं (working women) के लिए माहवारी के दौरान अवकाश के लिए नियम (Rules for leave during menstruation) बनाने की मांग लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की गई है। मातृत्व लाभ कानून 1961 की धारा 14 का अनुपालन सुनिश्चित करने की भी मांग की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved