• img-fluid

    बाबर आजम ने ध्वस्त किया विराट कोहली का यह रिकार्ड, T20I क्रिकेट में किया ऐसा कारनामा

  • September 23, 2022

    नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) ने गुरुवार रात इंग्लैंड (England) को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराकर 7 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। इंग्लिश टीम (english team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को पाकिस्तान ने बाबर आजम (Babar Azam) के शतक और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक की मदद से 3 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। बाबर आजम ने इस दौरान विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया, मगर वह वेस्टइंडीज (West Indies) के विस्टफोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को नहीं पछाड़ पाए।

    बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 66 गेंदों पर 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 110 रनों की नाबाद पारी खेली। यह टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में उनका दूसरा शतक है। इस पारी के दम पर बाबर ने टी20 में अपने 8000 रन भी पूरे किए। बाबर ने यह कारनामा 218 पारियों में पूरा कर विराट कोहली को पछाड़ा है। कोहली ने टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने के लिए 243 पारियां ली थी। वहीं सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जिन्होंने 213 पारियों में 8000 टी20 रन बनाए थे।



    पाकिस्तान की जीत पर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का ट्वीट वायरल- सेलफिश हैं बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान, समय आ गया कि मिले इनसे छुटकारा

    टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए यह दूसरा मौका है जब उन्होंने विपक्षी टीम को 10 विकेट से मात दी हो। पाकिस्तान की इस जीत में मोहम्मद रिजवान(Mohammed Rizwan) का भी अहम योगदान रहा। रिजवान ने 51 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 88 रनों की नाबाद पारी खेली। बाबर के साथ मिलकर उन्होंने 203 रनों की साझेदारी की। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है, जब लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी सलामी जोड़ी ने 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई है।

    लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी टी20 इंटरनेशनल सलामी साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड (world record) इससे पहले भी इन दोनों के नाम ही दर्ज था। 2021 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाबर और रिजवान ने 197 रनों की साझेदारी निभाई थी। इसके अलावा बाबर-रिजवान की इकलौती ऐसी जोड़ी है, जिसने लक्ष्य का पीछा करते हुए चार बार 150 रनों से ज्यादा की ओपनिंग साझेदारी निभाई है।

    Share:

    पांच उद्योगों में 2.60 लाख करोड़ के अवैध कारोबार से सरकार को लगी 58,521 करोड़ की चपत

    Fri Sep 23 , 2022
    नई दिल्ली। रोजमर्रा के उपभोग के सामान (एफएमसीजी) (everyday consumption goods- FMCG), तंबाकू उत्पाद, मोबाइल फोन और शराब सहित पांच प्रमुख उद्योगों (five major industries) में अवैध कारोबार की वजह से 2019-20 में कर के रूप में सरकारी खजाने को 58,521 करोड़ रुपये की चपत (Rs 58,521 crore loss) लगी है। उद्योग मंडल फिक्की ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved