img-fluid

ODI cricket में सबसे तेज 13 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने Babar Azam, कोहली-अमला को छोड़ा पीछे

April 03, 2021

सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिनी मुकाबले (First ODI against South Africa) में शतकीय पारी खेल पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम (Pakistani team captain Babar Azam) ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाबर ने 103 रनों की शतकीय पारी खेली,जो उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 13वां शतक है। इसके साथ ही बाबर आजम सबसे तेज 13 एकदिवसीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

इस मामले में आजम ने दक्षिण अफ्रीकाई दिग्गज हाशिम अमला और भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। हाशिम अमला ने 83 पारियों में 13 शतक पूरा किया था,जबकि कोहली ने 86 पारियों में 13 शतक जड़े थे। हालांकि, बाबर आजम का ये विश्व रिकॉर्ड नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने 76 पारियों में 13 शतक जड़े हैं।

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में 3 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। श्रृंखला का दूसरा मुकाबला जोहांसबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में चार अप्रैल को खेला जाएगा। वहीं, तीसरा और आखिरी मुकाबला सेंचुरियन में 7 अप्रैल को खेला जाएगा।

Share:

Drug case : Ajaz Khan से पूछताछ के बाद NCB का TV Actor के घर छापा ये सामान हुआ बरामद

Sat Apr 3 , 2021
डेस्क। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच के दौरान कई बड़े नाम सामने आए। इसके बाद से ही एनसीबी लगातार एक्शन में है। बीते दिनों टीवी एक्टर एजाज खान को गिरफ्तार किया गया। उनसे मिली जानकारी के बाद एक और टीवी एक्टर के घर (लोखंडवाला) पर एनसीबी ने छापा मारा। जहां से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved