दुबई (Dubai)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (International Cricket Council – ICC) ने मंगलवार को अगस्त माह (August month) के दौरान शानदार अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कारों (ICC Player of the Month Awards) के विजेताओं की घोषणा की। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Pakistan captain Babar Azam) और आयरलैंड की तेज गेंदबाज अर्लीन केली (Irish fast bowler Arlene Kelly) को क्रमशः पुरूष और महिला वर्ग में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का ताज पहनाया गया है।
बाबर ने पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया था और नेपाल के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। इसी के साथ बाबर अप्रैल 2021 और मार्च 2022 में पिछली जीत के बाद, तीन अलग-अलग मौकों पर पुरस्कार जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।
वहीं, आयरलैंड की तेज गेंदबाज अर्लीन केली ने अगस्त माह में बेहतरीन गेंदबाजी की, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने टी-20 में नीदरलैंड पर 3-0 से श्रृंखला जीत दर्ज की थी।
आईसीसी-क्रिकेट.कॉम पर पंजीकृत वैश्विक प्रशंसकों और आईसीसी हॉल ऑफ फेमर्स, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और मीडिया प्रतिनिधियों के एक विशेषज्ञ पैनल द्वारा दिए गए वोटों के बाद बाबर और केली ने पुरस्कार जीते।
बाबर ने भले ही अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत धीमे तरीके से की हो, लेकिन उन्होंने आखिरी दो मुकाबलों में 53 और 60 की दो अर्धशतकीय पारियां खेलीं और पाकिस्तान को सीरीज में जीत दिलाने में मदद की।
इसके बाद एशिया कप में बाबर ने मुल्तान में नेपाल के खिलाफ 151 रनों की शानदार शतकीय पारी खेल पाकिस्तान को 342 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। कुल मिलाकर, बाबर ने महीने में 66 की औसत और 92.30 की स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए।
बाबर ने हमवतन शादाब खान और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को पछाड़कर अपना तीसरा पुरस्कार जीता।
महिला वर्ग में अर्लीन केली ने अपने प्रयासों से आयरलैंड को अम्स्टेलवीन में नीदरलैंड्स को 3-0 से हराने में मदद करने के बाद अपना पहला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार जीता।
अपने तीन टी-20 मैचों में 4.30 की शानदार औसत से दस विकेट लेकर केली प्रतिस्पर्धी डच लाइनअप के लिए लगातार खतरा बनी हुई थीं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 5-12 का रहा। उन्होंने पहले मैच में यह कारनामा किया।
इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने 11 रन देकर तीन विकेट लिए और अंतिम मैच में 20 रन देकर दो विकेट लिए।
आयरलैंड की तेज गेंदबाज ने मलेशिया की हरफनमौला खिलाड़ी आइना हामिजा हाशिम और नीदरलैंड की सलामी बल्लेबाज आइरिस ज़विलिंग को पछाड़कर पुरस्कार जीता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved