• img-fluid

    बिजनौर के बाबाजी कर रहे प्रचंड गर्मी में धूनी रमाकर तपस्या, एक साधु की हो चुकी है मौत

  • May 28, 2024


    बिजनौर. भीषण गर्मी (extreme heat) के बीच खुले आसमान (sky) में आग (fire) जलाकर तपस्या (penance) कर रहे यूपी के बिजनौर (Bijnor) के एक बाबाजी (Babaji) सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने चारों तरफ गोल घेरे में आग जला रखी है और खुद उसके बीच में बैठकर तपस्या कर रहे हैं. तपती गर्मी में उन्हें इस हालत में देखकर हर कोई दंग रह जा रहा है. दूर-दूर से लोग उन्हें देखने आ रहे हैं. गौरतलब है कि ऐसा ही मामला संभल जिले से आया था, जहां ‘अग्नि तपस्या’ कर रहे एक बुजुर्ग साधु की मौत हो गई थी.


    बता दें कि पूरा मामला धामपुर तहसील के ग्राम नरेलीपुर बाकरा बाद का है, जहां महाराज मंगल नाथ अपने चारों ओर आग जलाकर भीषण गर्मी और तपती धूप में 41 दिवसीय ‘अग्नि तपस्या’ कर रहे हैं. उनको देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सैकड़ों लोग उन्हें तपस्या करते देखने गांव आ रहे हैं.

    महाराज मंगल नाथ की ये तपस्या 10 मई से शुरू हुई थी, जो आगामी 20 जून तक चलेगी. इस दौरान वो धूप-गर्मी में जलती आग के पास बैठकर साधना में लीन रहेंगे. उन्हें देखने आए लोगों का कहना है कि जहां इस प्रचंड गर्मी में लोगों का घर से निकलना मुश्किल है वहीं बाबाजी देश-प्रदेश और इलाके में अमन-चैन व खुशी कायम रहे इसके लिए खुले आसमान के नीचे तपस्या कर रहे हैं.

    स्थानीय लोगों का दावा है कि महाराज मंगल नाथ जब से उनके गांव में आए हैं, सुख-शांति और खुशहाली का माहौल हो गया है. बाबाजी इसी कामना के साथ कठिन तप पर बैठे हुए हैं. हालांकि, उनकी ये ‘अग्नि तपस्या’ देखकर उनकी सेहत को लेकर भी लोगों को फिक्र हो रही है. क्योंकि, गर्मी के चलते बाबाजी की तबीयत खराब होने की आशंका है.

    संभल में बाबाजी की मौत

    ऐसा ही मामला संभल जिले से आया है, जहां धूनी जलाकर तपस्या कर रहे एक बुजुर्ग संत (पागल बाबा) की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, भीषण गर्मी से राहत दिलाने, नशा मुक्ति और विश्व शांति के लिए वो तपस्या कर रहे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

    Share:

    आइजोल में भारी बारिश के कारण ढह गई खदान, नदियों का स्तर भी बढ़ा

    Tue May 28 , 2024
    आइजोल। मिजोरम की राजधानी आइजोल के बाहरी इलाके में भारी बारिश के कारण एक खदान ढह गई। इस हादसे में सात लोगों की जान चली गई। पुलिसकर्मी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। भारी बारिश के कारण नदियों का स्तर भी बढ़ चुका है। नदी किनारे रहने वाले लोगों को अपने घरों से निकलकर सुरक्षित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved