img-fluid

बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी- यूरोप के 44 देशों में स्थापित हो जाएगा मुस्लिम शासन

  • April 18, 2025

    बुल्गारिया। दुनियाभर में कई लोग हुए हैं, जिनमें भविष्य देखने की शक्ति (Power see future) थी। नास्त्रेदमस (Nostradamus), बाबा वेंगा (Baba Vanga) इन्हीं नामों में शामिल हैं। दोनों की कई भविष्यवाणियां अतीत में सटीक साबित हो चुकी हैं। इसमें से बाबा वेंगा (Baba Vanga) को बाल्कन का नास्त्रेदमस (Nostradamus) भी कहा जाता था। वह एक ऐसी महिला थीं, जो अपने आंखों से कुछ भी देख नहीं पाती थीं, लेकिन फिर भी सही-सही भविष्य बता देती थीं। बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि यूरोप में साल 2043 तक बड़ा बदलाव आएगा और यूरोप के 44 देशों में मुस्लिम शासन स्थापित हो जाएगा।


    इसके अलावा भी आने वाले समय के लिए बाबा वेंगा ने कई भविष्यवाणी की हैं। उनका दावा है कि दुनिया का अंत 2025 में शुरू होगा। हालांकि, उनका यह कहना है कि मानवता 5079 तक पूरी तरह से खत्म नहीं होगी। यूरोप में पूर्वानुमानित संघर्ष के अलावा, उनका पूर्वानुमान है कि 2043 तक, यूरोप मुस्लिम शासन के अधीन हो जाएगा, और 2076 तक, दुनियाभर में कम्युनिस्ट शासन वापस आ जाएगा।

    वेंगा इस बात पर जोर देती हैं कि दुनिया अंततः 5079 में एक प्राकृतिक घटना के कारण खत्म हो जाएगी। बता दें कि बाबा वेंगा ने वर्ल्ड वॉर सेकंड, सोवियत यूनियन, चेर्नाबिल डिजास्टर, सोवियत लीडर जोशफ स्टालिन की मौत, 9/11 आतंकी हमले समेत तमाम घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की थी। इसके अलावा, उन्होंने 2004 में आई सुनामी, 1985 में आए उत्तरी बुल्गारिया में भूकंप के बारे में भी पहले ही बता दिया था।

    जुलाई महीने में सुनामी की भविष्यवाणी
    वहीं, जापान की महिला रियो तात्सुकी की भी भविष्यवाणी चर्चाओं में है। उन्होंने जुलाई 2025 के लिए डराने वाली भविष्यवाणी की है। इसमें बताया है कि जापान और उसके आसपास के देशों में जुलाई महीने में बड़ी आपदा आ सकती है। यह एक सुनामी होगी, जो जापान और आसपास के इलाकों को अपनी चपेट में ले लेगी। 2011 में जापान में आई सुनामी की तुलना में यह तीन गुना ज्यादा बड़ी होगी। इसका असर फिलिपींस, इंडोनेशिया, ताइवान जैसे देशों पर भी पड़ सकता है और भारी तबाही हो सकती है।

    Share:

    क्‍या आपको भी है चेहरे पर जिद्दी ब्‍लैकहेड्स की समस्‍या? ऐसे पाएं निजात

    Fri Apr 18 , 2025
    नई दिल्‍ली । चेहरे (faces) पर ब्‍लैकहेड्स (blackheads) की समस्‍या एक कॉमन प्रॉब्‍लम है. ये ना केवल चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं बल्कि स्किन पोर्स (skin pores) को ब्‍लॉक कर देते हैं. जिस वजह से चेहरे पर पिंपल्‍स (pimples), एक्‍ने की समस्‍या हो जाती है. ये डेड स्किन, बैक्‍टीरिया (bacteria) और कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved