img-fluid

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी का बयान, कहा- मेरे अंकल हैं सलमान, फैमिली फ्रेंड हैं शाहरुख

November 05, 2024

नई दिल्‍ली । NCP लीडर बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Bollywood Actor Salman Khan) को गहरा सदमा पहुंचा है. एक्टर बाबा और उनके परिवार के बेहद करीबी रहे हैं. वो अक्सर उनके बेटे जीशान (Zeeshan) से हालचाल लेते हैं. जीशान ने बताया कि वो सलमान को कितना अजीज मानते हैं. उनके लिए एक्टर उनके अंकल की तरह हैं.

अंकल की तरह हैं सलमान
जीशान ने बताया कि सलमान को वो अपना अंकल मानते हैं, वहीं शाहरुख खान उनके फैमिली फ्रेंड हैं. दोनों ही एक्टर बाबा सिद्दीकी की हर पार्टी में नजर आया करते थे. अक्सर ही तीनों को साथ स्पॉट किया जाता था. जीशान बोले- शाहरुख खान और सलमान खान दोनों ही फैमिली फ्रेंड्स हैं. लेकिन सलमान भाई सिर्फ फैमिली फ्रेंड से कहीं बढ़कर हैं. वो परिवार हैं. शाहरुख सर भी परिवार के करीब हैं, लेकिन सलमान भाई और पापा बचपन के दोस्त थे. सलमान भाई बहुत करीबी हैं.


जीशान ने अपने पिता के निधन के बाद सलमान खान से लगातार मिले सपोर्ट के बारे में भी बात की. उन्होंने खुलासा किया कि सलमान परिवार की सुरक्षा के बारे में जानने के लिए अक्सर पूछताछ करते रहते हैं. उन्होंने कहा, “पिता के निधन के बाद, मैं हर एक या दो दिन में सलमान से बात करता रहा हूं. वो हमारा हालचाल पूछते हैं, परिवार कैसा है और ये सब.” सलमान को अपने अंकल जैसा क्यों मानते हैं, ये बताते हुए जीशान ने कहा, “सलमान मेरे अंकल जैसे हैं. मैं उन्हें उनके पर्सनैलिटी की वजह से भाई कहता हूं, लेकिन क्योंकि वो मेरे पिता के दोस्त थे, इसलिए वो मेरे अंकल हैं. मैं उन्हें बेहद करीबी अंकल की तरह मानता हूं.”

सगे भाईयों जैसे थे सलमान और पिता
बाबा सिद्दीकी और सलमान के बीच का रिश्ता बाबा के अंतिम संस्कार के दौरान साफ दिखाई दिया, जहां सलमान खान ने अपनी जान की परवाह किए बगैर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इससे पहले, जीशान ने बताया था कि सलमान बाबा सिद्दीकी की मौत से कितना दुखी हैं. “इस घटना के बाद सलमान भाई बहुत दुखी हैं. पिताजी और सलमान भाई सगे भाइयों की तरह एक दूसरे के करीब थे. पिताजी की मौत के बाद भाई ने हमारा बहुत साथ दिया है. वो हमेशा मेरा हालचाल पूछते हैं और रात में मुझसे बात करते हैं. वो बताते हैं कि मैं सो नहीं पा रहा हूं. उनका साथ हमेशा बना रहता है और आगे भी बना रहेगा.

Share:

MP : साइबर ठगों की बड़ी करतूत, भोपाल कमिश्नर का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास

Tue Nov 5 , 2024
भोपाल । साइबर ठगों (Cyber Thugs) का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि अब वो पुलिस (Police) के आला अधिकारियों तक का नाम लेकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला भोपाल (Bhopal) में सामने आया है, जहां पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा (Police Commissioner Harinarayanchari Mishra) के नाम से जालसाजों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved