img-fluid

बाबा साहेब आंबेडकर इस्लाम धर्म में शामिल होते… कांग्रेस नेता ने किया दावा

November 12, 2024

डेस्क: कर्नाटक (Karnataka) की तीन सीटों पर उपचुनाव (By-Election) होना है. इसी के चलते तीनों ही सीटों पर चुनावी हल चल काफी तेज है और सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है. इसी बीच कांग्रेस (Congress) के कर्नाटक से नेता अजीम पीर खादरी (Azim Peer Khadri) ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर (Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar) को लेकर बयान दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा, डॉ आंबेडकर इस्लाम धर्म (Islam Dharma) में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे.

कांग्रेस नेता खादरी ने शिगगांव में एक सम्मेलन में कहा, मैंने पढ़ा था कि बाबा साहेब अपने आखिरी दिनों में बौद्ध धर्म में शामिल हो गए थे, अगर बाबा साहेब बौद्ध धर्म न अपनाते तो वो मुस्लिम धर्म में शामिल होते और इस्लाम धर्म कबूल करते. साथ ही कांग्रेस नेता ने बताया कि मुसलमानों और दलितों के बीच कैसा रिश्ता है.


कांग्रेस नेता ने कहा, बाबा साहेब इस्लाम कबूल करने के लिए पूरी तरह तैयार थे. साथ ही उन्होंने कहा, अगर बाबा साहेब इस्लाम कबूल कर लेते तो वो एल हनुमंथैया हसन साब बन जाते. साथ ही उन्होंने कहा, आज भी मुसलमानों और दलितों के बीच रिश्ता ऐसा है कि अभी भी जहां भी दलित रहते हैं उसी के पास मुस्लिम दरगाह होती हैं. कर्नाटक की तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं. संदूर, शिगगांव, चन्नापटना में उपचुनाव होंगे और 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.

शिग्गांव सीट पर अजीमपुर खादरी ने निर्दलय नामांकन दाखिल कर दिया था, इसके बाद पार्टी ने कहा था कि वो नामांकन वापस लेंगे. कांग्रेस पार्टी की तरफ से यासिर अहमद खान पठान चुनाव मैदान में उतरे हैं. वहीं, बीजेपी से भरत बोम्मई उन्हें टक्कर दे रहे हैं.

कर्नाटक की तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं. संदूर, शिगगांव, चन्नापटना में उपचुनाव होंगे और 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. सैय्यद अजीमपुर खादरी जनता दल पार्टी से कर्नाटक के विधायक रहे हैं. वो साल 1999 से 2004 तक विधायक के पद पर कार्यरत रहे. उन्होंने साल 2008, 2013 और 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन जीत नहीं पाए.

Share:

केजरीवाल ने साधा BJP पर निशाना, डबल इंजन की सरकार को बताया छलावा

Tue Nov 12 , 2024
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तिलक नगर में आयोजित जिला सम्मेलन में पार्टी के ज़िला स्तर के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बात की। इस दौरान बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी वाले पूरे देश में कहते हैं कि डबल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved