नई दिल्ली (New Delhi)। योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) ने अपने विवादित बयान (disputed statement) को लेकर पलट गए हैं। अब उन्होंने अपने बयान का स्पष्टीकरण करते हुए उन्होंने कहा कि मै किसी विशेष वर्ग, समूह और मजहब के बारे में नहीं कहा था। बाबा राम देव (Baba Ramdev) ने राजस्थान (Rajsthan) में मुसलमानों (Muslims) को लेकर आतंकवादी और रेप करने वाला बयान दिया था।
इस बयान पर बवाल हुआ तो अब योग गुरु ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मैंने किसी विशेष वर्ग, समूह या मजहब के बारे में कुछ नहीं कहा था। बस कुछ सिरफिरे लोगों के लिए बोला था, जो हर समूह मजहब और समूह में होते है। इस बात को कोई अपने ऊपर लेकर सोचता है तो चोर के ढ़ाढी में तिनका है।
बाबा रामदेव ने मीडिया से कई मुद्दों को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्लाह और भगवान एक है, लेकिन धर्म के ठेकेदार ने धर्म के नाम पर अपनी-अपनी सहूलियत के लिए समाज के नियमों से खेल खेलते है, योग गुरु ने कहा कि मैं एक धर्म के ठेकेदारों के खिलाफ हूं और इसकी जिम्मेदारी लेता हूं। वही बाबा रामदेव ने शेयर को लेकर भी बातचीत की उन्होंने कहा कि देश का शेयर गिरने से चालीस लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। इसके कुछ छींटे दूसरों पर भी पड़ते है इसमें कोई नई बात नहीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved