img-fluid

कल निकलेगी बाबा महाकाल की शाही सवारी, मां पार्वती का भी मिलेगा आशीर्वाद

July 30, 2023

नई दिल्ली: सावन मास (sawan month) के सोमवार भगवान महाकाल की सवारी (ride of lord mahakal) निकलती है, जिसमें राजाधिराज भगवान महाकाल प्रजा (Rajadhiraj Lord Mahakal Praja) को अलग-अलग रूप में दर्शन देते हैं. सावन माह के चौथे सोमवार उमा महेश के रूप में प्रजा को दर्शन देंगे. महाकालेश्वर मंदिर के पंडित आशीष पुजारी (Pandit Ashish Pujari) ने बताया कि सावन माह में निकलने वाली सवारियों में भगवान अलग-अलग रूप के दर्शन होते हैं.

इस बार भगवान महाकाल उमा महेश के रूप में नंदी पर सवार होकर प्रजा को दर्शन देंगे. पंडित आशीष पुजारी ने बताया कि भगवान के मन महेश, चंद्रमौलेश्वर रूप के पहले दर्शन हो चुके हैं. भगवान के अलग-अलग रूपों के दर्शन करने से अलग-अलग प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती है. उमा महेश के दर्शन करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इसके अलावा शिव भक्तों को भगवान महाकाल के साथ साथ माता पार्वती का भी आशीर्वाद मिलता है.


भगवान महाकाल की तीसरी सवारी में पुलिसकर्मी की द्वारा श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद हिंदूवादी संगठन की ओर से आपत्ति भी दर्ज कराई गई थी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस बार सवारी में मौजूद रहने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार का गलत बर्ताव नहीं करने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने महाकालेश्वर मंदिर दर्शन और सवारी व्यवस्था को लेकर 500000 श्रद्धालुओं के आगमन का आंकड़ा सामने रखकर इंतजाम करने के निर्देश दिए है. इस बार भी सवारी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. इसके अलावा सवारी मार्ग की ऊंची इमारतों से पुलिसकर्मी दूरबीन से नज़र रखेंगे.

Share:

मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई को भारत लाने की तैयारी, स्पेशल टीम रवाना

Sun Jul 30 , 2023
नई दिल्ली: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) के मास्टरमाइंड गैंगस्टर सचिन बिश्नोई (gangster sachin bishnoi) को भारत लाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की टीम (security agencies team) अजरबैजान (Azerbaijan) के लिए रवाना हो गई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) की टीम आज रात तक अजरबैजान पहुंचेगी. जानकारी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved