उज्जैन (Ujjain)। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) में विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर (Shri Mahakaleshwar) मंदिर में आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भस्म आरती (Bhasma Aarti) के दौरान सुबह चार बजे मंदिर के पट खुलते ही पण्डे-पुजारी ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर पंचामृत और फलों के रस से किया। इसके बाद प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को नवीन मुकुट, मुंड माला धारण करवाई गई।
आज के श्रृंगार की विशेष बात यह रही कि आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि व मंगलवार के संयोग पर भस्म आरती में बाबा महाकाल का भांग से श्रृंगार कर सोने-चांदी के आभूषणों से बाबा महाकाल को सजाया गया, जिसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दिव्य दर्शनों का लाभ लिया, जिससे पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से गुंजायमान हो गया।
— Shree Mahakaleshwar Ujjain (@ujjainmahakal) March 25, 2024
वाटर कूलर दान में दिए
श्री महाकालेश्वर मंदिर में पंजाब एंड सिंध बैंक की दौलतगंज शाखा द्वारा 2 नग वाटर कूलर दान में दिए गए, जिसे मंदिर प्रबंध समिति के समिति सदस्य राजेन्द्र शर्मा ‘गुरुजी’ व सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा बैंक प्रतिनिधि को रसीद प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved