• img-fluid

    बब्बू-छब्बू गैंग से जुड़े थानेदार को हटाया

    March 19, 2021

     


    इंदौर। खजराना क्षेत्र (Khajrana Region) के भूमाफिया बब्बू-छब्बू (Babbu-Chabbu) से यारी निभाने वाले खजराने थाने के उपनिरीक्षक शिवकुमार मिश्रा (Shivkumar Mishra) को एसपी आशुतोष बागड़ी ने तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उनका स्थानांतरण एमआईजी थाने में किया है।


    मिश्रा पिछले दस सालों से खजराना ((Khajrana) थाने में जमे हुए थे। आरोप है कि भूमाफिया बब्बू के भाई इमरान तथा ड्राइवर समीर से थानेदार के अच्छे ताल्लुकात है। जिस दिन बब्बू-छब्बू  (Babbu-Chabbu)  पर एफआईआर हुई थी, उस दिन बब्बू, इमरान व समीर साथ में थे। थानेदार द्वारा की गई मुखबिरी के चलते वह भाग खड़े हुए थे, उसके बाद इस बात की जानकारी एसपी को मिली थी, इस पर उन्होंने जांच के आदेश एएसपी राजेश रघुवंशी (ASP Rajesh Raghuvanshi) को दिए थे। हालांकि थानेदार को लाइन अटैच करने के बजाए ट्रांसफर की सजा दी है। बताया जा रहा है कि एसपी ने टीआई को भी फटकार लगाई थी। न्यायनगर (Nyayanagar) के पास राधेविहार कालोनी (Radhevihar Colony) में नोटरी पर प्लाट काटने में इमरान की अहम किरदार रहा है। बब्बू-छब्बू (Babbu-Chabbu)  के साथ मिलकर उसने यहां बड़ा खेल खेला है। खजराना ((Khajrana)  थाना के एक संत्री ने बीते दिनों बॉबी छाबड़ा (Bobby Chhabra) की गिरफ्तारी के दौरान फोन पर बात कराई थी तो उसे और थाना प्रभारी प्रीतमसिंह ठाकुर पर कार्रवाई की थी।

     

    Share:

    IRDAI का बड़ा फैसला, Corona vaccine लगवाने के बाद हुआ रिएक्‍शन, तो खर्चा उठाएंगी इंश्‍योरेंस कंपनियां

    Fri Mar 19 , 2021
    नई दिल्ली । देशभर में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगाने का जाने का काम जारी है. लेकिन बार-बार लोगों के दिमाग में यह सवाल उठ रहा है कि अगर कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद रिएक्‍शन हुआ तो फिर इसके लिए क्या करना होगा. ऐसे में आज हम आपको एक अहम जानकारी देने जा रहे हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved