• img-fluid

    बाबा महाकाल की शाही सवारी : 15 साल से शाही सवारी का खर्च उठाते आ रहे बाबा बमबम नाथ, स्वागत पर खर्च करते हैं लाखों रुपए

  • September 06, 2021

    उज्जैन। बाबा बमबम नाथ उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे धूनी रमाए मिल जाएंगे। बाबा हर साल महाकाल की शाही सवारी के स्वागत-सत्कार की तैयारी कराते हैं। सजावटी फूलों से लेकर बंदनवार, टेंट, कनात, रेड कारपेट, आतिशबाजी सहित शाही सवारी में होने वाले कई अन्य खर्च भी बाबा ही उठाते हैं। 15 साल से शाही सवारी का बाबा बमबम नाथ खर्च उठाते हैं। यह खर्च लाखों रुपए में होता है।

    कहने को बाबा अघोरी की तरह श्मशान में रहते हैं, लेकिन महाकाल के बड़े भक्त हैं। पैसों का इंतजाम कैसे होता है, जैसे सवालों का जवाब हंसकर टालते हुए कहते हैं कि ये तो सब बाबा महाकाल ही कराते हैं। मैं-तू-हम कौन? कराने वाला वो है, हमें तो बस आदेश मिलता है। पिछले 15 साल से आदेश मिल रहा है तो करा रहे हैं।

    बाबा बमबमनाथ कोरोना काल के पहले हर साल कावड़ियों के लिए यात्रा का इंतजाम कराते थे। उनके आने-जाने का खर्च से लेकर ठहरने, खाने और दवा तक का इंतजाम बाबा की ओर से होता था। सावन के पूरे महीने उनके यहां भंडारा चलता था, लेकिन अब कोविड गाइडलाइन के चलते बाबा से श्रद्धालुओं से दूर ही रह रहे हैं।


    बाबा के तन पर नाममात्र के कपड़े, वॉइस कमांड से चलाते हैं मोबाइल
    बाबा अघोरी के रूप में चक्रतीर्थ (श्मशान) में शिप्रा नदी के किनारे रहते हैं। बताते हैं वे तांत्रिक क्रियाएं भी करते हैं। यहां उनके शिष्य भी रहते हैं। वे नाममात्र के काले रंग के कपड़े पहनते हैं, भस्म रमाते हैं और चिलम पीते हैं। वे एंड्रॉयड मोबाइल इस्तेमाल करते हैं और वॉइस कमांड से मोबाइल ऑपरेट करते हैं। कुछ समझ नहीं आने पर उनके शिष्य तुरंत उनकी मदद करते हैं। रहने के लिए उनके पास एक बड़ा हॉल है जिसमें कोई दरवाजा नहीं है। वे तपस्या करते हैं, हवन करते हैं। रोज देर तड़के महाकाल के दर्शन करने जाते हैं।

    शाही सवारी में आज क्या है खास
    सोमवार को महाकाल की आखिरी सवारी निकाली जाएगी। शाही सवारी के मौके पर पारंपरिक उद्घोषक, तोपची, सलामी गार्ड, घुड़सवार दल, संगीतमय धुन के साथ पुलिस बैंड, पुराने युग का आभास कराती नगाड़ों की थाप, गूंजती शहनाई, पुजारी, पुरोहित गण, अधिकारी गण आदि सवारी के साथ चलेंगे। मंदिर परिसर को भी फूलों के बंदनवार, तोरण से सजाया जा रहा है। बाबा श्री महाकालेश्वर के नगर भ्रमण के दौरान संपूर्ण सवारी मार्ग में फूलों व रंगों से रंगोलियां, जगह-जगह पर आतिशबाजी, रंगबिरंगे ध्वज, छत्रियां आदि से सजाया जा रहा है। जगह-जगह पर आधुनिक तकनीक पायरो के माध्यम से आतिशबाजी और पुष्प वर्षा की जाएगी।

    सवारी में ये लोग ही हो सकेंगे शामिल
    सवारी के दौरान सभामंडप में प्रवेश वर्जित रहेगा। सवारी में केवल पालकी उठाने वाले कहार, पुजारी, पुरोहित, पुलिस, मंदिर समिति के ड्यूटीरत कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। सजावट के लिए अनुमति प्राप्त संस्था के अतिरिक्त बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा। रामघाट व सवारी मार्ग में आमजन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। रामघाट पूजा स्थल पर केवल पुजारी, पुरोहित ही रहेंगे। साथ ही केंद्र मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रामघाट पर सवारी का पूजन करेंगे।

    Share:

    रजिस्ट्रार कार्यालय ने 5 माह में कमाए सवा 500 करोड़

    Mon Sep 6 , 2021
    40 हजार से अधिक रजिस्ट्री हुई… पिछले साल इतने माह में 296 करोड ही आए थे खजाने में इंदौर। रजिस्ट्रार कार्यालय (Registrar Office) के खजाने (Treasury) में 5 माह में पंजीयन एवं स्टाम्प शुल्क (Registration and Stamp Duty) से लगभग सवा 500 करोड़ रुपए आए हैं, वहीं पिछले वर्ष इतने ही माह में 296 करोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved