नई दिल्ली(New Delhi) । उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras in Uttar Pradesh)में देश को दहला देने वाली दुखद घटना (Tragedy)हुई है, जहां भोले बाबा के सत्संग(Bhole Baba’s Satsang) कार्यक्रम में भगदड़ मचने(a stampede) की वजह से करीब 100 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद बाबा बागेश्वर को भी छतरपुर स्थित धाम पर भीड़ बढ़ने की चिंता सताने लगी है. उन्होंने हाथ जोड़कर धाम से जुड़े श्रद्धालुओं से खास अपील भी की है।
बागेश्वर धाम सरकार के सोशल मीडिया पर ऑफिशियल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अति आवश्यक सूचना लिखी गई है… ”अत्यधिक भीड़ होने के कारण पूज्य सरकार ने आप सभी से अनुरोध किया है कि घर से ही अभी कुछ दिनों तक बालाजी सरकार की आराधना करें… किसी तरीके की होनी-अनहोनी न हो जाए, इसलिए पूज्य सरकार ने सभी जनता को सचेत किया है. आज अथाह भीड़ धाम पर आयी थी…”
वहीं, एक अन्य पोस्ट में दावा किया गया कि आषाढ़ माह के दूसरे मंगलवार को बागेश्वर धाम में करीब 5 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे. लिखा गया कि… ”ये भाड़े की भीड़ नहीं है, ये आस्था और विश्वास का सैलाब है, जो पूज्य सरकार के प्रति समर्पित है… अथाह जन समुद्र कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी… करीब 25 किलोमीटर में फैला गढ़ा हाईवे से धाम सिर्फ़ भक्तों से जाम… और बालाजी की असीम कृपा देखिए पांच लाख से ऊपर लोग अव्यवस्था के बीच भी सब कुछ सामान्य… यही चमत्कार है बालाजी का और हमारे सबके हृदय सम्राट सरकार का…”
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी एक वीडियो जारी कर बताया कि 4 जुलाई को उनका जन्मदिन है, दूर-दूर से लोग बागेश्वर धाम पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन, 1 जुलाई से ही यहां पर इतनी भीड़ हो गई है कि संभालना मुश्किल होता जा रहा है. जो व्यवस्थाएं की गई थी, उससे दो-तीन गुने लोग आ गए हैं, इसलिए अब सभी घर से ही हनुमान चालीसा का पाठ कर और वृक्षारोपण कर उत्सव मनाएं।
बाबा बागेश्वर ने उनसे जुड़े श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी दी है. कहा कि आने वाली 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है. उस समय पर वह योजनाबद्ध तरीके से 30- 40 एकड़ की जगह में व्यवस्था करेंगे, जहां अन्नपूर्णा रसोई भी होगी और श्रद्धालुओं के लिए कोई परेशानी भी नहीं होगी, इसलिए भक्त 21 जुलाई की तैयारी करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved