डेस्क: सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी के कई सारे वीडियो (Wedding Video) वायरल होते रहते हैं. कुछ दूल्हा-दुल्हन की जोड़ियां (Bride Groom Video) काफी फ्रैंक होती हैं. वहीं कुछ दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी में काफी शर्माते रहते हैं. शर्मीले दूल्हे (Sharmila Dulha) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.
वायरल वीडियो में एक दूल्हा अपने हाथ में जयमाला लिए दिखाई देता है. दुल्हन भी दूल्हे के सामने ही खड़ी होती है. हालांकि वह दूल्हा इतना ज्यादा शर्मा रहा होता है कि उससे दुल्हन को जयमाला नहीं पहनाया जा रहा होता है. हद तो तब हो जाती है जब वह अपने पिता से दुल्हन को जयमाला पहनाने को कह देता है. इस वीडियो को देखकर आपके मुंह से अनायास ही निकल जाएगा.. ‘बाप रे बाप इतना शर्मीला दूल्हा’
शर्म के मारे दुल्हन को जयमाला नहीं पहना पाता दूल्हा
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा दो-तीन बार जयमाला दुल्हन की तरफ ले जाता है लेकिन शर्म के मारे वह दुल्हन को जयमाला पहना नहीं पाता है. आखिरकार वह अपने कहता सुनाई देता है कि, ‘पापा आप ही पहना दो जयमाला, मुझको शर्म आ रही है.’
View this post on Instagram
दुल्हन के सिर पर जयमाला फेंककर भाग जाता है दूल्हा
इसके बाद दूल्हा दूर से ही दुल्हन के सिर पर जयमाला फेंकता है और वहां से शर्माते हुए भाग जाता है. यह देखकर दुल्हन भी चकित रह जाती है. क्योंकि वह जयमाला दुल्हन की गर्दन में न जाकर नीचे जमीन पर गिर जाती है. इस फनी वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से देखा जा रहा है. वीडियो को अब तक 11 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग वेडिंग कपल्स (Trending Wedding Couples) नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर कैप्शन में लिखा है, ‘शर्मीला दूल्हा’. सोशल मीडिया यूजर वीडियो देखकर तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved