img-fluid

बाप मार डारिस अंधियारे में… अखिलेश के ‘मुफ्त बिजली’ वादे पर योगी ने यूं कसा तंज

January 19, 2022

उत्तर प्रदेश। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट तक घरेलू बिजली मुफ्त देने के अखिलेश यादव के वादे पर सीएम योगी ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी का नाम लिए बिना सपा अध्यक्ष पर तंज कसा और उन्हें वायदे आजम भी बताया। योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर लिखा, ”बाप मार डारिस अंधियारे में, बेटवा बना बा पॉवर हाउस…।” सीएम योगी ने ट्वीट के साथ #वायदे_आजम भी लिखा। माना जा रहा है कि इस ट्वीट से सीएम ने अखिलेश के साथ आजम खान और उनके बेटे पर भी निशाना साधा है। मंगलवार को जिस दौरान अखिलेश यादव ने नाम लिखाओ और मुफ्त बिजली पाओ अभियान की घोषणा की, उस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम भी मौजूद थे।”


Koo App

वहीँ योगी ने अपने कू पर भी सपा को निशाना साधते हुए कहा क़ि दंगाइयों, अपराधियों और आतंकवादियों का हाथ थामने वाले लोग आज ’अन्न’ को हाथ में लेकर अन्नदाता के हितचिंतक होने का स्वांग कर रहे हैं। प्रदेश जानता है कि प्रतिकूल मौसम से अधिक इनके शासनकाल में हुए दंगों ने ही किसानों को हानि पहुंचाई है। उत्तर प्रदेश की डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश के फ्री बिजली देने वाली बात पर निशाना साधते हुए कू पर लिखा क़ि सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव जी झूठ बोलने की आटोमैटिक मशीन बन गए हैं,जिनके शासन में बिजली,खंभे, ट्रांसफॉर्मर सब ग़ायब था वह फ़्री बिजली देने का सफ़ेद झूठ बोल रहे हैं,जनता सपा के झूठे वादों का मज़ाक़ उड़ाते हुए ठहाका लगा रही है।

Share:

अब 250 रुपए में ठीक हो रहे कोरोना के मरीज

Wed Jan 19 , 2022
दूसरी लहर में इलाज पर हजारों रुपए खर्च इससे ज्यादा तो डेंगू के इलाज पर खर्च हो जाते हैं इंदौर।   दूसरी लहर (second wave) के दौरान जिन दवाइयों (medicines) की कालाबाजारी (black marketing) रिकॉर्ड तोड़ रही थी उन्हीं दवाओं की तीसरी लहर (third wave) में इस बार कोई पूछपरख ही नहीं हो रही है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved