नई दिल्ली (New Delhi)। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ (‘Baahubali’) से दुनियाभर में मशहूर हुई एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने बताया कि वे एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं. इस समस्या को आम बोलचाल में ‘लाफिंग डिसीज’ (‘Laughing disease’) के रूप में जानते हैं, जबकि मेडिकल की भाषा में इसे स्यूडोबुलबार इफेक्ट (पीबीए) कहते हैं. इसमें पीड़ित व्यक्ति अचानक अनियंत्रित रूप से हंसने या रोने लगता है.
42 साल की अनुष्का शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे हंसने की बीमारी है. आप हैरान होंगे कि क्या हंसना एक समस्या है?’ मेरे लिए, यह एक परेशानी है. अगर मैं हंसना शुरू कर दूं तो 15 से 20 मिनट तक नहीं रुक पाती. कॉमेडी सीन देखते या शूट करते समय मैं सचमुच हंसते-हंसते फर्श पर लोट-पोट हो जाती हूं और कई बार शूटिंग रोकनी पड़ती है.’
कैसे मिल सकता है आराम
विशेषज्ञ ने आगे कहा कि ‘हंसते समय गहरी, आरामदेह और धीमी सांस लेने से मदद मिल सकती है. अपने दिमाग को किसी दूसरे विषय पर लगाने से भी मदद मिल सकती है. कंधे, गर्दन और छाती की दीवार के आसपास की मांसपेशियों को आराम देना भी सहायक होता है.’ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. आलोक मांडलिया ने फर्स्टपोस्ट को बताया कि यह समस्या अगर न्यूरोलॉजिकल खामियों के कारण नहीं होती है, तो मनोवैज्ञानिक कारकों के कारण हो सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved