नई दिल्ली । शादियों का सीजन (शादियों का सीजन )चल रहा है। भारत में लोग धूम-धाम से शादियां(Weddings with pomp and show) करते हैं। कई बार स्पेशल कार्ड्स (Special Cards)भी बनवाएं जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया(Social media) पर शादी का एक ऐसा कार्ड वायरल(Card goes viral) हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट जाएगी। इसमें लिखा गया है कि शादी में खाना खाकर जाना, लेकिन सिर्फ एक बार ही, क्योंकि दो हजार रुपये की प्लेट है। इसके अलावा भी इसमें कई चीजें मजाकिया अंदाज में लिखी हैं।
वायरल कार्ड में लिखा है शर्मा जी की लड़की (पढ़ाई में तेज) वेड्स गोपाल जी का लड़का (बी टेक करके दुकान संभालता हुआ।)। वेन्यू की जगह पर लिखा है कि जहां पिछले साल दुबे जी का रिटायरमेंट था ढूंढने के लिए वही कंफ्यूजिंग गेट मिलेगा जो हर बार सेम लगता है।
The shaadi card is 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/iHN99QXofB
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) December 10, 2024
कार्ड में यह भी छपवाया गया कि शादी हो गई, अब बारी है बुआ और फूफा जी के कलेश की। शादी का हैंगओवर अभी खत्म नहीं हुआ है। रिसेप्शन का ड्रामा जरूर देखने के लिए आएं। यह शाम सात बजे से शुरू होगा। हम खुद रात साढ़े आठ बजे तक आएंगे।
कार्ड में रिसेप्शन की भी गाइडलाइंस दी गई हैं। कहा गया कि प्लीज अपने बच्चों को कंट्रोल करें, इतना महंगा स्टेज उनका प्लेग्राउंड नहीं है। फूफाजी से जरूर मिलके जाएं, वरना उनका मुंह गोलगप्पे जैसे फूल जाता है। खाना खाके जाना पर सिर्फ एक बार। दो हजार प्रति प्लेट का रेट है यार।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर यह कार्ड डॉ. अजयिता ने पोस्ट किया है। इस पर कई लोगों ने हंसने वाला स्माइली बनाया है। 130 से ज्यादा कमेंट्स और ढाई हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। एक ने लिखा कि मेरे बेटे की इस साल जनवरी में शादी हुई थी, अगर मुझे पहले यह कार्ड मिला होता तो मैं भी ऐसा ही बनवाता।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved