img-fluid

बी श्रीनिवासन NSG के नए डायरेक्टर जनरल नियुक्त, केंद्र सरकार का फैसला

August 28, 2024

नई दिल्‍ली । केंन्द्र सरकार(The Central Government) ने मंगलवार को 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा(Indian Police Service) अधिकारी बी श्रीनिवासन (B Srinivasan)को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guard) का डायरेक्टर जनरल नियुक्त(appointed director general) किया है। बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी श्रीनिवासन ने यह पद नलिन प्रभात की जगह लिया है, जिनका ट्रांसफर जम्मू-कश्मीर के विशेष पुलिस महानिदेशक के रूप में हो गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आदेश जारी करते हुए बताया कि श्रीनिवासन को उनकी रिटायरमेंट यानि की 31 अगस्त 2027 तक के लिए एनएसजी डायरेक्टर जनरल के रूप में नियुक्ति दी गई है।


केंद्र सरकार ने एनएसजी के बर्तमान महानिदेशक के रूप में नलिन प्रभात के कार्यकाल को कम कर दिया था। उन्हें अंतर कैडर ट्रांसफर देकर आंध्र प्रदेश कैडर से केंद्र शासित प्रदेश कैडर में शामिल कर लिया, जिसके बाद उन्हें जम्मू-कश्मीर भेज दिया गया। 55 वर्षीय आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को उग्रवाद विरोधी अभियानों का अनुभव है। उन्होंने पहले आंध्र प्रदेश में अति विशिष्ट नक्सल विरोधी इकाई का नेतृत्व किया है। जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए उनकी नियुक्ति विशेष मानी जा रही है।

वहीं भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा के अधिकारी सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक वह बोर्ड के इतिहास में पहले अनुसूचित जाति से आने वाले अध्यक्ष या सीईओ हैं।

Share:

बिहार : चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर आए आयकर विभाग के रडार पर, 10 लाख रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार

Wed Aug 28 , 2024
पटना । बिहार (Bihar) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां आयकर विभाग (Income Tax Department) ने बड़ी छापेमारी (Raid) की है। झारखंड के धनबाद में पदस्थापित मुख्य आयकर आयुक्त संतोष कुमार (Chief Income Tax Commissioner Santosh Kumar) इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रडार पर हैं। यह पूरा मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा बताया जा रहा है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved